71 सालों का सूखा खत्म, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कंगारूओं को दी पटखनी

Published on: Jan 7, 2019 3:50 pm IST|Updated on: Jan 7, 2019 3:50 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

71 सालों के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का सूखा अब खत्म हो गया है। इसके साथ ही भारत पहला एशियाई देश बन गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इन 4 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया है। इसके अलावा भारत 2-1 से सीरीज जीत गया है।

 

भारत ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत सके थे। भारत ने साल 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज खेली थी। भारत को 2 साल के बाद टेस्ट सीरीज में जीत मिली है।

 

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नेतृत्व में भारत ने विदेशी जमीन में चौथी सीरीज जीती हैं और वहीं कुल 11वीं सीरीज जीती है। भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 12 टेस्ट सीरीज खेली है। जिसमें से 8 में भारत को हार मिली है और तीन ड्रॉ हुई हैं।

 

ये भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

11 सीरीज के बाद मिली जीत

11 सीरीजों के बाद भारत को इस सीरीज में जीतने का मौका मिला है। भारत के अलावा पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया में 1947-48 से टेस्ट सीरीज खेल रहा है। वो भी अब तक एक बार भी जीत दर्ज करने में सफल नहीं हुआ हैं। इसके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश को भी कभी कामयाबी नहीं मिल सकी है।

कोहली ने कप्तानी का मनवाया लोहा

तो इसके तहत भारत पूरे एशिया का पहला देश बन गया है जो 71 सालों में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत सका है। वहीं कोहली टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान के साथ-साथ पहले एशियाई कप्तान भी बने हैं।

टीम इंडिया ने कोहली की अगुआई में विदेश में अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इनमें से उसकी ये चौथी सीरीज जीत है। कोहली की कप्तानी में भारत और श्रीलंका में 2 और वेस्टइंडीज में एक टेस्ट सीरीज पहले ही जीती है।

तो इसके अलावा साल 2014-15 में हुई ऑस्ट्रेलिया, साल 2017 में हुई दक्षिण अफ्रीका और पिछले साल इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

Previous Article
Next Article