टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Published on: Jan 7, 2019 3:30 pm IST|Updated on: Jan 7, 2019 3:31 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने 71 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट सीरीज जीत कर नया कीर्तिमान रच दिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चौथा मैच खराब मौसम की वजह से ड्रॉ हो गया है। जिसके बाद ही भारत सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रहा है।

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत

इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी भारत ने अपने पास ही रखा है। भारत ने साल 2017 में घरेलू मैदानों पर सीरीज 2-1 से जीती थी और ये ट्रॉफी जीती थी। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथ ग्राउंड पर खूब मजे से डांस किया।

वायरल हो रहा है वीडियो

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट cricket.com.au ने डांस के इस वीडियो को शेयर किया है। आजादी के कुछ दिन बाद लाला अमरनाथ की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और तब सर डॉन ब्रैडमैन की अजेय ऑस्ट्रेलियाई टीम से मुकाबला था।

https://twitter.com/ImRitika45/status/1082153874771841029

विराट कोहली का बड़ा बयान

तभी से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने एक भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की थी।  वहीं जीत के बाद विराट ने कहा कि मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर कभी इतना गर्व नहीं हुआ जितना हो रहा है।

हमारे बदलाव की शुरुआत यही हुई थी जहां पर मैं कप्तान बना था और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि 4 साल बाद हम यहां जीतने में सफल रहे। मैं सिर्फ एक शब्द कह सकता हूं कि मुझे इस टीम का नेतृत्व करने में गर्व महसूस हो रहा है।

ये मेरे लिए सम्मान की बात है और खिलाड़ियों की कोशिश से ही कप्तान अच्छा साबित होता है। आपको बता दें कि भारत के पास सीरीज को 3-1 से जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन बारिश ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

 

सिडनी टेस्ट हुआ ड्रा

भारत ने पहली पारी मे 7 विकेट खो कर 622 रन बनाएं जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 रनों पर ही आउट हो गई हैं और उसे अपनी धरती पर पिछले 30 सालों में पहली बार फॉलोऑन के लिए उतरना पड़ा था। लेकिन उसके आगे खेल ना होने की वजह से मैच का फैसला ना हो सका।

BRH vs SDT Dream 11 Team बिग बैश लीग 2019 Match Prediction, Team News, Playing 11

Previous Article
Next Article