CYA VS DHS Dream 11 Prediction धानगढ़ी प्रीमियर लीग 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 11, 2019 12:31 pm IST|Updated on: Feb 11, 2019 6:31 pm IST

CYA vs DHS Dream 11 Prediction | सीवाईसी अटरिया बनाम धानगढ़ी स्टार्स

CYA vs DHS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Dhangadhi Premier League 2019

Venue : Dhangadhi

Date & Time : 12 Feb 2019, 08:45 AM IST

 

CYA vs DHS match preview

धानगढ़ी प्रीमियर लीग में कल धानगढ़ी स्टार्स का मुकाबला सीवाईसी अटरिया से होने वाला है. ये मैच धानगढ़ी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. डीपीएल में ये मेजबान धानगढ़ी टीम का लगातार दूसरा मैच होगा. इससे पहले सोमपाल कमी की अगुवाई वाली धानगढ़ी टीम का सामना काठमांडू गोल्डंस से हुआ था.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धानगढ़ी स्टार्स ने काठमांडू गोल्डंस को 20 ओवर में 133 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में काठमांडू गोल्डंस ने छह विकेट खोकर टार्गेट को चेज कर लिया. धानगढ़ी टीम की ओर से इस मैच में अमित श्रेष्ठ ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली.

तो रजाली के बल्ले से भी 28 रन निकले. वहीं, गेंदबाजी में रोहन मुस्तफा ने चार विकेट जरूर हासिल किये. लेकिन, धानगढ़ी स्टार्स की हार को टालने में नाकामयाब रहे.

दूसरी ओर, सीवाईसी अटरिया का ये टूर्नामेंट में पहला मैच होगा. अटरिया टीम की कमान दीपेन्द सिंह एरी के हाथों में है. बता दें, डीपीएल के पिछले दो सीजन में अटरिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. डीपीएल सीजन 1 में टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी.

तो पिछले सीजन अटरिया की टीम चौथे नंबर पर रही. टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है. हालाँकि, नये कोच जोंटी रोड्स के आने से टीम से काफी उम्मीदें भी है. देखना दिलचस्प होगा कि सीवाईसी अटरिया इस बार सीजन का आगाज जीत से करता है या हार से?

 

CYA vs DHS Team News

Stay Tuned

 

CYA vs DHS Playing 11

Dhangadhi Stars:

विकेटकीपर :  J Kolsawala

बल्लेबाज : S Jora, Jitendra Singh, P Tamang

ऑलराउंडर : D Singh Airee, G Kunwar, A Ansari

गेंदबाज : B Kharki, S Patel, R Giri, D Rawat

 

CYC Attariya

विकेटकीपर : R Rijal

बल्लेबाज : P Sarraf, A Shrestha, S Khanal, S Rajali

ऑलराउंडर : S Dhamala, Sompal Kami (c), Rohan Mustafa

गेंदबाज : Amir Hayat, R Chhetri, Bipin Khatri

 

CYA vs DHS Full Squad

Dhangadhi Stars:

Amit Shrestha, Sompal Kami, Sagar Trivedi, Dhiraj Shahi, Pawan Sarraf, Robben Chhetri, Rohan Mustafa, Sunil Dhamala, Sandip Rajali, Bipin Khatri, Hari Bahadur Chauhan, Dipesh Shrestha, Krishna Ayer, Saurabh Khanal, Raju Rijal

 

CYC Attariya

Aadil Ansari, Bhuban Karki,Dipendra Rawat.Dipendra Singh Airee, Gyanendra Kunwar, Jaykishan Kolsawala, Jitendra Singh Thakuri, Kamal Singh Airee, Khagendra Joshi, Prem Tamang, Ramnaresh Giri, Rit Gautam, Shubhendu Pandey, Sundeep Jora, Sunny Patel.

 

CYA vs DHS dream 11 fantasy tips

विकेटकीपर : J Kolsawala एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका हैं. हाल ही में खत्म हुए एवरेस्ट प्रीमियर लीग में कोलसावाला ने लाजवाब बल्लेबाजी की थी.

बल्लेबाज : S Jora नेपाल टीम के अहम सदस्य हैं. A Shrestha ने पहले मैच में धानगढ़ी के लिए 50 रनों की शानदार पारी खेली. तो P Sarraf मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. S rajali ने काठमांडू के खिलाफ 28 रनों की अहम पारी खेली थी.

ऑलराउंडर : R Mustafa ने पहले मुकाबले में चार विकेट निकाले. हालाँकि, टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. मगर, रोहन मुस्तफा को आप टीम में जरूर शामिल करें.

S Kami नेपाल के स्टार ऑलराउंडर हैं. यूएई के खिलाफ सोमपाल कमी ने टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. D Singh Airee तीसरे ऑलराउंडर होंगे. जिनको आप टीम में रख सकते हैं.

गेंदबाज : A Hayat, B Karki और K Singh Airee को गेंदबाज के तौर पर टीम में चुन सकते हैं.

इन 5 कारणों से भारत को मिली हार, T-20 में इतिहास रचने का गंवाया मौका

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article