IPL 2019, DC vs SRH : डेविड वॉर्नर को Dream 11 Team में कप्तान बनाने से पहले देखे लें उनके आंकड़ें

Published on: Apr 3, 2019 6:10 pm IST|Updated on: Apr 3, 2019 6:10 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

कमबैक की नई परिभाषा डेविड वॉर्नर ने गढ़ दी है. एक साल बैन झेलने के बाद जिस तरह डेविड वॉर्नर ने बीते तीन मुकाबलों में प्रदर्शन किया है, क्रिकेट जगत ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर के सामने नतमस्तक है.

डेविड वॉर्नर के पास है ऑरेंज कैप

तीन मैचों में लगभग 127 की औसत से वॉर्नर ने 254 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक आरसीबी के खिलाफ लगाया. अब सीजन का चौथा मैच डेविड वॉर्नर अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे.

 

लिहाजा, एक और धमाके की उम्मीद फैंस उनसे कर रहे हैं. लेकिन, क्या वॉर्नर घर से बाहर दिल्ली के खिलाफ फिर बड़ा कारनामा कर पाएंगे? क्या दिल्ली के खिलाफ वॉर्नर का बल्ला चलेगा? इन्हीं सवालों का जवाब हम आपको इस स्टोरी में देंगे.

 

MI vs CSK: ये पांच खिलाड़ी जीता सकते है आपको 8 करोड़, Grand League में जरुर बनाए कप्तान

दिल्ली के खिलाफ बरसे हैं वॉर्नर

आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने आठ पारियां खेली है. इस दौरान उन्होंने लगभग 45 की औसत से 268 रन बनाए हैं. साथ ही दो अर्धशतक भी वॉर्नर ने इस टीम के खिलाफ लगाए हैं.

दिल्ली के खिलाफ हालिया फॉर्म :- 30, 4, 73, 46

कोटला में कैसा है वॉर्नर का रिकॉर्ड ?

कोटला में वॉर्नर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 29 पारियों में उन्होंने 758 रन इस मैदान पर बनाए हैं. साथ ही 4 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी डेविड वॉर्नर के नाम है.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों की धुलाई कर पाते हैं या नहीं? दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर इस मैच में काफी दबाव रहने वाला है.

 

 

Previous Article
Next Article