MI vs CSK: ये पांच खिलाड़ी जीता सकते है आपको 8 करोड़, Grand League में जरुर बनाए कप्तान

Published on: Apr 3, 2019 5:05 pm IST|Updated on: Apr 3, 2019 5:05 pm IST

तीन दफा आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियस की टीम वानखेडे के मैदान में एक दूसरे के आमने सामने होगी। दोनों टीमों के बीच सीजन की यह पहली भिड़त होगी। चेन्नई की टीम लगातार तीन मैच जीत कर विजयरथ पर सवार है।

जबकि मुंबई की टीम हर सीजन की तरह वापसी करने को बेताब है। ऐसे में जब यह दोनों टीमों एक दूसरे के सामने उतरेगी तो एक बेहद रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। इस अहम मुकाबलें के लिए हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो Grand League की टीम में आपको ढ़ेरों फैंटसी पॉइंटस दिला सकते है।

 

  1. ड्वेन ब्रावो

चेन्नई का यह हरफनमौला ऑलराउंडर इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कारगर साबित हो सकता है। ब्रावो चेन्नई के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज है। आखिरी के ओवरों में गेदाबाजी करने के चलते ब्रावो दो से तीन विकेट निकाल सकते है। जबकि बल्लेबाजी में भी ब्रावो आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आपको पॉइंटस दिला सकते है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

इस हाई वोल्टेज मैच में ब्रावो बेहद अहम खिलाड़ी होंगे इसमें कोई शक नहीं है और ये आपके लिए Grand League में भी बेहद शानदार चॉइस होगे।

 

2. सुरेश रैना

 

सुरेश रैना को मुंबई का यह मैदान बेहद रास आता है। जबकि मुंबई इंडियस उनके पसंदीदा टीमों में से एक है। पिछले मैच में रैना रंग में भी नजर आए थें।

 

Pic Credit@Espncricinfo

बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 26 पारियों में 699 रन बनाए है। यानि ये खिलाड़ी इस मैच में बड़ा धमाका कर सकता है।

 

3. सूर्यकुमार यादव

मुंबई का यह बल्लेबाज इस सीजन भले ही अबतक कुछ खास नहीं कर सका हो, लेकिन इस बल्लेबाज की काबिलियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

 

Pic Credit@Espncricinfo

सूर्यकुमार की बल्लेबाजी की खासयित ये है की वो स्पिन को अच्छे ढ़ग से खेलते है,और चेन्नई की टीम अपने स्पिनरों पर काफी निर्भर करती है। यही वजह है की सूर्यकुमार यादव इस मैच में Grand League में तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।

4. हरभजन सिंह

कभी मुंबई की तरफ से खेलने वाले ये स्पिन गेंदबाज इस मैच में चेन्नई की तरफ से खेलता नजर आएगा। हरभजन ने इस सीजन का आगाज भी शानदार तरीके से किया है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

भज्जी ने वानखेडे के मैदान पर खूब क्रिकेट खेली है, वही उनका रिकॉर्ड भी इस मैदान पर शानदार है। और हरभजन मुंबई के हर बल्लेबाज की मजबूती और कमजोरी से अच्छी तरह से वाकिफ है।

 

यह भी पढ़े –  MI vs CSK : एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो इस महामुकाबले में छू सकते हैं अनोखा मुकाम, देखें 5 दिलचस्प आंकड़ें

 

5. हार्दिक पांड्या

इस हरफनमौला ऑलारउंडर की क्षमता से हर कोई वाकिफ है। वही, मुंबई के आखिरी दोनो ही मैचो में इस खिलाड़ी ने आखिरी के ओवरों में लंबे-लंबे छक्के लगा कर खूब महफिल लौटी है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

हालांकि गेंदबाजी में यह गेंदबाज अभी तक रंग में जरुर नजर नहीं आया है। लेकिन वानखेडे के मैदान पर इस खिलाडी के प्रदर्शन में अलग ही बात नजर आती है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article