Published on: Feb 3, 2019 1:18 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 10:23 am IST
सोमवार को दो प्ले ऑफ मैचों में से पहले, चिटगांव वाइकिंग्स ढाका में ढाका डायनामाइट्स के साथ बीपीएल फाइनल के लिए भिड़ेगी। दोनों टीमों ने बीपीएल में शानदार शुरुआत की थी। ढाका इससे पहले बांग्लादेश प्रीमीयर लीग में 3 बार चैंपियन रहा है।
शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी साथ में होम ग्राउंड का समर्थन के साथ ही ढाका डायनामाइट्स इस मैच में सभी की पसंदीदा टीम हैं। वहीं चिटगांव वाइकिंग्स भी ऑर्डर के टॉप पर रही है।
एक अच्छा मजबूत पक्ष है। इस महत्वपूर्ण खेल में बहुत कुछ दांव पर होने के कारण, सोमवार को दोनों टीमों से क्रिकेट का एक और रोमांचकारी खेल देखने की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि इस बार के ग्रुप मैचों में ढाका डायनामाइट्स ने 12 में 6 मैच जीते हैं और 6 में ही हार का सामना भी किया है। तो वहीं दूसरी तरफ चिटगांव वाइकिंग्स ने 12 में से 7 मैच जीते हैं और ढाका की तुलना में 1 एक अंक ऊपर है। वहीं पिछले कुछ मैचों में लगातार ढाका डायनामाइट्स को हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले मैच में अच्छी जीत के बाद ढाका डायनामाइट्स में माना जा रहा है कि वो बिना किसी बदलाव के इस मैच को खेलने के लिए उतरेंगे।
चिटगांव वाइकिंग्स पिछले मैच में बेशक हार गई थी, लेकिन Hardus Viljoen की अच्छी गेंदबाजी की वजह से टीम में उनकी जगह पक्की रहेगी। वहीं Sikander Raza या Shanaka की जगह पर Shadman Islam को मैच में खिलाया जा सकता है।
Dhaka Dynamites :
विकेटकीपर : Nurul Hasan
बल्लेबाज : Upul Tharanga, Mizanur Rahman, Rony Talukdar, Kieron Pollard,
ऑलराउंडर : Andre Russell, Shakib Al Hasan (c), Sunil Narine,
गेंदबाज : Rubel Hossain, Qazi Onik, Mahmudul Hasan
Chittagong Vikings :
विकेटकीपर : Mushfiqur Rahim
बल्लेबाज : C Delport, Mohammad Ashraful, Yasir Ali, Sunzamul Islam
ऑलराउंडर : Sikandar Raza/Dasun Shanaka, Mosaddek Hossain
गेंदबाज : Khaled Ahmed, Abu Jayed, Nayeem Hasan, Hardus Viljoen
Mohammad Ashraful, Mushfiqur Rahim (c), Luke Ronchi (wk), Mohammad Shahzad (wk), Robbie Frylinck, Najibullah Zadran, Dasun Shanaka, Abu Jayed, Mosaddek Hossain, Sikandar Raza, Cameron Delport, Nihaduzzaman, Shadman Islam, Yasir Ali, Sunzamul Islam, Nayeem Hasan, Khaled Ahmed, Robiul Haque
Ian Bell, Shahadat Hossain, Shakib Al Hasan (c), Kieron Pollard, Heino Kuhn, Rubel Hossain, Sunil Narine, Andre Russell, Shuvagata Hom, Andrew Birch, Nurul Hasan (wk), Rony Talukdar, Asif Hasan, Rovman Powell, Hazratullah Zazai, Darwish Rasooli, Qazi Onik, Mohammad Naim, Mizanur Rahman, Mohor Sheikh, Aliss Islam
विकेटकीपर : इस सीजन में Mushfiqur Rahim विकेटकीपर के लिए सबसे पहली पसंद रहेंगे, वो 418 रनों के साथ दूसरे स्थान पर भी है। वो इस पूरी लीग के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें बिना असफलता के चुना जाना चाहिए।
बल्लेबाज : Upul Tharanga Yasir Ali और Mizanur Rahman आपकी टीम चुनने में सबसे फेवरेट बल्लेबाज होने चाहिए। यासिर अली काफी प्रभावशाली रहे हैं और कई मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी की है। C Delport ने 10 पारियों में 206 रन बनाए हैं.
ऑलराउंडर : S narine, Shakib Al Hasan, Andre Rusell इस छोटे प्रारूप के बड़े ऑलराउंडर हैं। अगर किसी मैच में ये बल्लेबाज चल जाए तो फिर आपके लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। रसेल ने इस सीजन 255 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं, शाकिब अल हसन ने 275 रन बनाए हैं और 21 विकेट अपने नाम किये हैं.
गेंदबाज : R Hossain ने 16 शिकार किये हैं अब तक. वहीं, युवा गेंदबाज Khaled Ahmed को भी 14 सफलता मिली है. A Jayed के लिए ये सीजन शानदार रहा है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 18 विकेट अपने नाम किये हैं.