एक बार फिर से धोनी की रफ्तार की कायल हुई दुनिया, इस रन आउट से भारत को मिली जीत, देखें वीडियो

Published on: Feb 3, 2019 5:29 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 1:02 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में 5वें वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने चालाकी से टीम इंडिया को मैच विनिंग पॉइंट दिया। धोनी ने इस मैच में एक बार फिर से दिखाया कि वो दुनिया के सबसे चतुर खिलाड़ियों में से एक है। भले ही इस मैच में बल्ले से वो खास योगदान न दे पाए लेकिन अपनी विकेटकीपिंग से मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी कर दिया था।

धोनी ने ऐसे दिखाई चालाकी

न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में केदार जाधव के इस ओवर में धोनी ने जिम्मी नीशाम को रन आउट कर दिया। दरअसल नीशाम 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे थे और वो कीवी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे। वो भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे थे।

Credit : Punjab Kesari

रोहित ने उस वक्त गेंद केदार जाधव को दी और ओवर से पहले धोनी ने जाधव से कुछ बात भी की। इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही जाधव ने नीशाम के सामने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। सभी खिलाड़ी अपील कर रहे थे और इसी बीच नीशाम ने रन लेने की सोची और थोड़ा आगे बढ़े।

नीशाम को भेजा पवेलियन

इतने में ही उन्होंने फूर्ती से गेंद उठाई और थ्रो करते हुए रन आउट किया और पवेलियन की राह दिखाई। धोनी के इस कदम को देख न सिर्फ नीशाम बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी चौंक गए। हालांकि कुछ ही क्षणों में सभी को समझ आ गया कि धोनी ने अपने दिमाग के बल पर इस मैच को भारत की झोली में डाल दिया है।

https://twitter.com/183_264/status/1091986872467902464

आपको बता दें कि इस मैच को जीतने के बाद भारत सीरीज को 4-1 से जीत गया है। गौरतलब है कि पहली पारी में भारतीय टीम जब बल्लेबाजी की तो 18 रनों पर ही 4 विकेट खो दिए थे। जिसके बाद अंबाती रायडू ने 90 रनों की पारी खेली। साथ ही गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

Previous Article
Next Article