Published on: May 18, 2019 6:05 pm IST|Updated on: May 19, 2019 1:16 pm IST
AA vs NMP Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : May 19, 3:30 PM IST
पृथ्वी शॉ न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी से भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. टी20 मुंबई लीग में पैंथर्स टीम के कप्तान बने हैं. और लगातार दो मैचों में दो जीत के साथ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है.
यही नहीं, पिछले मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने 31 गेंदों में 53 रनों की लाजवाब पारी भी खेली. बांद्रा ब्लास्टर्स के खिलाफ पैंथर्स की सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और विक्रांत ऑटी ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 175 रनों तक पहुंचा.
जवाब में पैंथर्स के गेंदबाजों ने श्रेयस अय्यर की बांद्रा ब्लास्टर्स टीम को 148 रनों पर रोक दिया. आतिफ ने तीन विकेट और राहुल सावंत ने दो विकेट हासिल किये. इस जीत के साथ ही नॉर्थ मुंबई पैंथर्स टीम अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है.
दूसरी ओर, अंधेरी ने तीन मुकाबले में दो जीत हासिल की है. पहला मैच हारने के बाद अंधेरी ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. शिवाजी पार्क लायंस को पिछले मैच में टीम ने चार विकेट से हरा दिया.
शिवाजी पार्क लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 160 रनों का लक्ष्य अंधेरी को दिया था. निचले ऑर्डर में रौनक शर्मा ने 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. इसके बाद अंधेरी ने छह विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.
टीम की ओर से अखिल हर्वादकर ने 58 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों टीमों ने अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं. देखने वाली बात होगी कि किस टीम का विजयी रथ इस मैच में रूकता है?
Stay Tuned
North Mumbai Panthers :
Onkar Dattaram Gurav (wk), Pravin Tambe, Prithvi Shaw (c), Prathamesh Dake, Sairaj Patil, Vikrant Auti, Sumeet Dhekale, Vishal Dhagaonkar, Ajinkya Patil (wk), Swapnil Salvi (wk), Atif Attarwala, Aashray Sajnani, Neil Narvekar, Moondeep Mangela, Rahul Sawant, Shashikant Kadam, Jude Singh, Karan Nande, Aditya Rane
ARCS Andheri :
Tanmay Mishra, Iqbal Abdulla, Akhil Herwadkar, Sufiyan Shaikh (wk), Praful Waghela, Pankaj Jaiswal, Kevin Almeida (c), Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Amogh Bhatkal, Azhar Ansari, Gaurav Jathar, Kadir Patel, Vaidik Murkar, Sumit Meher (wk), Ankur Singh, Atharva Poojari, Salil Agharkar, Vineet Sinha
क्रिकेट विश्वकप में इन 8 गेंदबाजों ने लिए हैं हैट्रिक
Prithvi Shaw (c), Prathamesh Dake, Sairaj Patil, Pravin Tambe, Vikrant Auti, Swapnil Salvi (wk), Atif Attarwala, Moondeep Mangela, Rahul Sawant, Shashikant Kadam, Karan Nande
Iqbal Abdulla, Akhil Herwadkar, Sufiyan Shaikh (wk), Pankaj Jaiswal, Kevin Almeida (c), Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Azhar Ansari, Gaurav Jathar, Salil Agharkar, Vineet Sinha
Akhil Herwakar ने इस सीजन तीन मैचों में कुल 161 रन बनाए है। जबकि पिछले मैच में उन्होने नाबाद 79रनों की पारी खेली थी।
Tushar Deshpande ने तीन मैचों में अबतक 3 विकेट अपने नाम किए है।
Shubham Ranjane ने तीन मैचों मे कुल 63 रन बनाए है। जबकि
Iqbal Abdulla ने Shivaji Park Lions के खिलाफ महज 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।
Azhar Ansari ने पिछले मैच में 5 गेंदों में 17 रन बनाए थे। वो आखिरी 2 मैचों में कुल 41 रन के साथ 2 विकेट भी अपने नाम कर चुके है।
North Mumbai Panthers:
Prithvi Shaw ने पिछले मैच में महज 31 गेंदों में 53 रन बनाए थे। वो टूर्नामेंट में 2 मैचों में कुल 75 रन बना चुके है।
Atif Attarwala ने दो मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए है। Attarwala ने पिछले मैच में महज 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
Karan Nande ने Eagle Thane Strikers के खिलाफ 23 गेंदों में 50 रन बनाए थे। हालांकि पिछले मैच में वो खाता भी नहीं खोल सके थे।
https://www.youtube.com/watch?v=GjwXCYr-jP8