AFGH vs AUS Dream 11 Hindi Prediction वर्ल्डकप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: May 31, 2019 7:01 pm IST|Updated on: Jun 1, 2019 1:30 pm IST

AFGH vs AUS Dream 11 Hindi Prediction | अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया 

AFGH vs AUS Match Prediction  | Who Will Win Today’s Match

 

ICC World Cup 2019

Venue: County Ground, Bristol

Date & Time : 1 Jan 2019, 3:00 PM IST

 

AFGH vs AUS Match Preview

ICC World Cup 2019 के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से होगा. ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इतिहास पर नजर डालें तो ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा होने वाला है. लेकिन, ऐसा न हो तो शायद क्रिकेट फैंस के लिए अच्छा होगा.

चूँकि, अफगानिस्तान किसी भी टीम के खिलाफ उलटफेर करने का माद्दा रखता है. राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे स्पिनर्स विकेट चटकाने में माहिर हैं.

वहीं, हाजरातुल्लाह जजई और रहमत शाह पर टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से निर्भर करेगी. टीम के धुआंधार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर भी इस मैच में बड़े स्कोर की उम्मीद होगी.

दूसरी ओर, पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर दिखा दिया था कि आखिर क्यों उन्हें विश्वकप का प्रबल दावेदार माना गया है.

स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वार्मअप मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 116 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. वहीं, डेविड वॉर्नर से इस मैच में बड़े स्कोर की उम्मीद होगी.

आपको बता दें, पिछली बार जब अफगानिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 2015 विश्वकप में मैच खेला था. तो उनके बल्ले से 178 रनों की लाजवाब पारी निकली थी. देखने वाली बात होगी कि ये मैच कितना शानदार होता है?

 

Pitch Report :

ब्रिस्टल का काउंटी ग्राउंड काफी छोटा है. यहाँ 300 पार बड़े आसानी से हो जाते हैं. हालाँकि, ब्रिस्टल का मौसम इस समय बारिश वाला है. बादल छाए हैं तो ऐसे में हो सकता है कि तेज गेंदबाज विकेट निकाले. लेकिन, रन बनेंगे जरुर इस मैदान पर.

 

AFGH vs AUS Team News

David Warner फिट होकर टीम में लौट आए हैं. वॉर्नर अफगानिस्तान के खिलाफ फिंच के साथ पारी की शुरूआत करेंगे.

Usman Khwaja आने से Shaun marsh का पत्ता कट गया है. आज के मैच में मार्श के खेलने को लेकर संशय है.

M Starc, P Cummins पर पेस अटैक की जिम्मेदारी होगी.

Nathan Coulter Nile/ Kane Richardson में से किसी एक को मौका मिलेगा.

Jason Behrondorff के खेलने के कम ही चांसेज हैं. चूँकि, स्टार्क के रूप में टीम के पास एक लेफ्ट आर्म पेसर पहले से ही टीम में हैं.

 

Afghanistan : 

Mohammad Shahzad इंजरी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में नहीं खेल पाए थे. लेकिन, फिट होकर वह अब टीम में लौट आए हैं. 

टीम के मिडिल ऑर्डर में काफी बदलाव किये जा सकते हैं. N Jadran/ Samiullah Shenwari में किसी एक को चुना जाएगा.

Hashimtullah Shahidi भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की रेस में है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी. 

AFGH vs AUS Squad

Australia : 

Aaron Finch (captain), David Warner, Usman Khawaja, Steve Smith, Shaun Marsh, Alex Carey, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Pat Cummins, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Nathan Lyon, Kane Richardson

 

महज 105 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की पारी, ओसेन थॉमस ने चटकाए चार विकेट

 

Afghanistan :

Gulbadin Naib (captain), Mohammad Shahzad (wk), Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman

AFGH vs AUS Playing 11

Australia : 

विकेटकीपर: Alex Carey

बल्लेबाज: David Warner, Aaron Finch, Usman Khawaja, Steve Smith

ऑलराउंडर: G Maxwell, M Stoinis

गेंदबाज : P Cummins, M Starc, Adam Zampa, Nathan Coulter Nile/ Kane Richardson

 

Afghanistan :

विकेटकीपर : M Shahzad

बल्लेबाज : H Zazai, Rahmat Shah, A Afghan, N Jadran/ S Shenwari/ H Shahidi

ऑलराउंडर : M Nabi, G Naib

गेंदबाज : Rashid Khan, Mujeeb, D Zadran, Aftab Alam/Hamid Hassan

AFGH vs AUS Dream 11 Fantasy Tips

1) मार्कस स्टोइनिस को राशिद खान ने दो बार बिग बैश लीग में आउट किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक दोनों का एक बार भी सामना नहीं हुआ है.

2) राशिद खान ने स्टीव स्मिथ को आईपीएल में एक बार आउट किया है. इस दौरान स्मिथ ने राशिद की 8 गेंदों पर 6 रन बनाए.

3) राशिद खान के हाथों आरोन फिंच बार अपने विकेट गंवा चुके हैं. पांच गेंदों पर फिंच ने इस दौरान चार बनाए. ये आंकड़ें आईपीएल के हैं.

4) पिछली बार विश्वकप में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. मिचेल स्टार्क ने चार विकेट झटके थे. हालाँकि, दो मैचों में अफगानिस्तान के खिलाफ स्टार्क ने 65 रन खर्च कर छह विकेट चटकाए हैं.

5) डेविड वॉर्नर ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले विश्वकप में 178 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. दो मैचों में उनके नाम कुल 202 रन दर्ज है.

6) स्टीव स्मिथ का भी अफगानिस्तान से सिर्फ एक बार सामना हुआ है. और उन्होंने 98 गेंदों पर 95 रन बनाए.

7) पावरप्ले में मुजीब उर रहमान ने 29 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 16.34 की रही है.

वीडियो का मजा लेना न भूलें :

https://www.youtube.com/watch?v=16o0wkhj7Gc&t=125s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article