ICC CWC 2019: महज 105 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की पारी, ओसेन थॉमस ने चटकाए चार विकेट

Published on: May 31, 2019 5:26 pm IST|Updated on: May 31, 2019 5:26 pm IST

वॉर्मअप मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामने करने वाली पाकिस्तान टीम का विश्व कप में भी आगाज बेहद निराशाजनक हुआ है। ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे विश्व कप के दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 105 रनों पर सिमट गयी है।

विंडीज की टीम की तरफ से ओसेन थॉमस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।जबकि शेल्डन कॉटरेल ने तीन विकेट झटके।

ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी

ट्रेंट बिज्र के मैदान पर खेले जा रहे विश्व कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम महज 105 रनों पर ढेर हो गई है। टॉस जीतकर विंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

कप्तान होल्डर के इस फैसले को शेल्डन कॉटरेल ने बिलकुल सही साबित किया। कॉटरेल ने पारी के तीसरे ओवर में इमाम उल हक को चलता किया। वही, इसके बाद रसेल ने फखर जमान और हरिश सोहेल को पविलियन की राह दिखाई।

 

थॉमस ने डाला कमाल का स्पेल

विंडीज के तेज गेंदबाज ओसेन थॉमस ने बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। थॉमस ने अपने 5.4 ओवर मे महज 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। थॉमस ने खतरनाक बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद हफीज को चलता किया।

वही, आखिर में उन्होने शादाब खान और वहाब रियाज को पविलियन भेजा। उनकी दमदार स्पेल के चलते पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवर में महज 105 रन ही बना सकी।

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019: हर थ्रो को अचूक बनाने के लिए अलग तरीके की तैयारी कर रही टीम इंडिया, देखें वीडियो

 

 पाकिस्तान का दूसरा न्यूनतम स्कोर

विश्व कप के अपने पहले ही मैच में महज 105 रन पर सिमटने वाली पाकिस्तान की टीम ने एक और खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

पाकिस्तान का यह विश्व कप में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1मार्च 1992 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की पूरी टीम 74 रनों पर ढेर हो गई थी।

 

देखे हमारी खास पेशकश…

https://www.youtube.com/watch?v=3PLlv99BEeM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article