AFGH vs PAK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue: Headingley, Leeds
Date & Time: 29 Jan 2019, 3:00 PM IST
विश्वकप 2019 में पाकिस्तान की किस्मत कुछ और ही चाह रही है. हर मैच का परिणाम 1992 विश्वकप से मेल खाता आया है. हालांकि, किस्मत के भरोसे विश्वकप नहीं जीता जा सकता है. संयोग होना अच्छी बात है.
लेकिन, सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में पाकिस्तान को अगले दो मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. इसके बाद इंग्लैंड-भारत के मैच के परिणाम पर भी टीम की निगाहें होंगी. पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने छह विकेटों की शानदार जीत हासिल की.
बल्लेबाजी और गेंदबाजी टीम की लाजवाब रही. खराब फील्डिंग अब भी चिंता का विषय बना हुआ है. पाकिस्तान को अपनी जीत की लय बरकरार रखना होगा. और अफगानिस्तान के खिलाफ संभलकर खेलने की जरूरत है.
चूँकि, अहम पड़ाव पर एक हार, पाकिस्तान को अंतिम चार की रेस से बाहर कर देगी. वैसे, भी अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने प्रदर्शन लाजवाब किया.
श्रीलंका, भारत के खिलाफ टीम जीत के करीब थी. लेकिन, अनुभव की कमी और खराब बल्लेबाजी की वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. उम्मीद तो बस यही की जा सकती है कि अफगानी खिलाड़ियों और फैंस इस मैच में जीत का स्वाद चखे.
Aftab Alam इंजरी की वजह से बचे दो गेम नहीं खेल पाएंगे.
आफताब आलम की जगह Syed Ahmed Shirzad को लाया गया है.
M Shahzad पहले ही विश्वकप से बाहर हो चुके हैं.
Ikram ali Khil को शहजाद की जगह बुलाया गया है.
Asgar Afghan का खेलना इस मैच में मुश्किल है. खराब प्रदर्शन की वजह से असगर अफगान पर गाज गिर सकती है.
H Zazai को टीम में लाया जा सकता है. जजई के बिना टीम शुरूआती ओवरों में तेज रन नहीं बना पा रही है. जिसके कारण मिडिल ओवरों में दबाव बढ़ जाता है.
पाकिस्तान टीम पिछले दो मैचों से बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. अहम पड़ाव पर सरफराज अहमद शायद ही टीम में बदलाव करें.
विश्वकप से पहले हेडिंग्ले की पिच सपाट थी. रन बनते थे. बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना आसान था. लेकिन, इस विश्व कप में लीड्स के मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला गया है. इंग्लैंड और श्रीलंका का. जो लो-स्कोरिंग रहा था.
Afghanistan :
Gulbadin Naib (capt), Aftab Alam, Asghar Afghan, Dawlat Zadran, Hamid Hassan, Hashmatullah Shahidi, Hazratullah Zazai, Ikram Ali Khil (wk), Mohammad Nabi, Mujeeb Ur Rahman, Najibullah Zadran, Noor Ali Zadran, Rahmat Shah, Rashid Khan, Samiullah Shinwari.
लगातार दो जीत के बावजूद इस मैच पर निर्भर करेगा पाकिस्तान के सेमीफाइनल का टिकट
Sarfaraz Ahmed (capt & wk), Asif Ali, Babar Azam, Fakhar Zaman, Haris Sohail, Hasan Ali, Imad Wasim, Imam-ul-Haq, Mohammad Amir, Mohammad Hafeez, Mohammad Hasnain, Shadab Khan, Shaheen Afridi, Shoaib Malik, Wahab Riaz.
Afghanistan :
विकेटकीपर : Ikram Ali Khil
बल्लेबाज : H Zazai, H shahidi, Rahmat Shah, N Zadran
ऑलराउंडर : Samiullah Shenwari, G Naib, M Nabi
गेंदबाज : Rashid Khan, M Ur Rahman, Dawlat Zadran
विकेटकीपर: S Ahmed
बल्लेबाज: Babar Azam, Imam Ul Haq, F Zaman, M Hafeez,
ऑलराउंडर: Imad Wasim, H Sohail
गेंदबाज : Shadab Khan, MD Amir, W Riaz, Shaheen Afridi
B Azam ने पिछली 11 पारियों में 4 शतक लगाए हैं. पिछले मुकाबले में बाबर ने 101 रनों की पारी खेली थी. इस विश्वकप में 333 रन ठोक चुके हैं. एक शतक और दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं.
H Sohail ने पिछली दो पारियों में दो अर्धशतक ठोके हैं. स्कोर कुछ इस तरह है – 68, 89.
S Ahmed के नाम इस विश्वकप में दो पचासा है. इसके अलावा कैच और स्टम्पिंग से भी सरफराज फैंटसी अंक दिला सकते हैं.
M Amir ने इस विश्वकप में 16 विकेट चटकाए हैं. और वह दूसरे लीडिंग विकेटटेकर गेंदबाज हैं.
S Afridi ने पिछले मैच में तीन विकेट प्राप्त किये थे.
H Shahidi ने पाकिस्तान के खिलाफ वार्मअप मैच में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी.
Mujeeb Ur Rahman लगातार टीम के लिए शुरूआती ओवरों में विकेट निकाल रहे हैं. पिछले मैच में मुजीब ने तीन विकेट चटकाए थे.
https://t.me/IndiaFantasy