SC-W vs GR-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue: Cartagena
Date & Time: 29 June, 2:00 pm IST
विमेंस टी20 विश्वकप क्वालीफायर यूरोप टूर्नामेंट में जर्मनी और स्कॉटलैंड की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही जर्मनी विमेंस और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था. जहाँ, स्कॉटलैंड ने जर्मनी को आठ विकेट से हरा दिया था.
इस मुकाबले में जर्मनी की टीम 37 रन ही बना सकी थी. जवाब में दो विकेट खोकर स्कॉटलैंड ने 38 रन बना दिए और मैच अपने नाम कर लिया. जर्मनी ने दो मैच टूर्नामेंट में खेले हैं. और दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसे में टीम अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी. हालाँकि, जर्मनी की तुलना में स्कॉटलैंड कहीं ज्यादा मजबूत टीम है. और जर्मनी के लिए ये मैच इतना आसान नहीं होने वाला है. उधर, स्कॉटलैंड की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर काबिज है.
ऐसे में इस आखिरी लीग मुकाबले में स्कॉटलैंड हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी चाहेगी. ताकि नीदरलैंड अगर जर्मनी को अगले मैच में हरा भी दें, तो स्कॉटलैंड रनरेट की वजह से नंबर एक पर टूर्नामेंट खत्म करें.
SC-W vs GR-W Team News
S Hagoo को पिछले मैच में मौका नहीं मिला था. हो सकता है इस मुकाबले में खेलने का मौका मिले. पहले मैच में उन्होंने 15 रन देकर दो विकेट लिए थे.
H Rainey को भी टीम में जगह दी जा सकती है. लेकिन, फिर M McColl को बाहर बैठना पड़ेगा.
SR McAnanama Brereton का फॉर्म खराब है. दो मैचों में उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया है.
Scotland Women:
Kathryn Bryce, Sarah Bryce, Priyanaz Chatterji, Katherine Fraser, Becky Glen, Samantha Haggo, Lorna Jack, Abtaha Maqsood, Megan McColl, Katie McGill, Hannah Rainey, Rachel Scholes, Charis Scott, Ruth Willis
बेहद रोमांचक हो चला है पॉइंटस टेबल का समीकरण, इन टीमों पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा
Germany Women:
Emma Bargna, Milena Beresford, Anne Bierwisch, Anuradha Doddaballapu, Stephanie Frohnmayer, Christina Gough, Anna Healey, Asmita Kohli, Suzanne McAnanama-Brereton, Antonia Meyenborg, Selina Meyenborg, Kainat Qureshi, Janet Ronald, Verena Stolle, Karthika Vijayaraghavan, Peris Wadenpohl
Scotland :
S Bryce, K Bryce, R Glen, P Chatterji, R Scholes, L Jack, R Willis, K Mcgill, S Haggo, M McColl, A Maqsood
Germany :
E Bargna, M Beresford, Anne Bierwisch, S Frohnmayer, Christina Gough, Anna Healey, S McAnanama-Brereton, Janet Ronald, Verena Stolle, K Vijayaraghavan, Peris Wadenpohl
Scotland :
तीन पारियों में S Bryce ने सबसे अधिक 54 रन बनाए हैं.
K Bryce के बल्ले से 38 रन निकले हैं. साथ ही दो विकेट भी उन्होंने निकाले हैं. वहीं, R glen ने 35 रन जोड़े हैं तीन पारियों में.
PA Chaterji ने तीन मुकाबलों में सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किया है.
K Mcgill, R Scholes और A Maqsood ने तीन-तीन विकेट हासिल किया है.
Germany :
E Bargana के नाम दो मैचों में दो विकेट है.
जबकि 25 रन के साथ C Gough अपनी टीम की लीडिंग रन स्कोरर हैं.