Published on: Feb 1, 2019 11:27 am IST|Updated on: Feb 1, 2019 11:57 am IST
शानदार फॉर्म में चल रही Northern Knights की टीम टूर्नामेंट के 27वें मैच में Auckland से भिड़ेंगी। Northern Knights का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने 8 मैचो में से सात में जीत दर्ज की है। जबकि Auckland की टीम इतने ही मैचों में 4 मुकाबलें में जीत दर्ज पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।
Nothern Knights की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम पॉइंटस टेबल में सात जीत के साथ टॉप पर मौजूद है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Dean Brownlie, Hampton, Daryl Mitcell ने पिछले मैच में बेहद शानदार पारी खेली थी। खासतौर पर Daryl Mitchell इस सीजन लाजवाब फॉर्म में नजर आए है। टीम Seifert ने भी पिछले मैच में टीम को तूफानी शुरुआत दी थी।
वही, गेंदबाजी में Neil Wagner ने महज 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Tarun Nethula ने 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए थें। Scott Kuggeleijn ने इस सीजन बेहद धारदार गेंदबाजी की है। पिछले मैच में भी उन्होने दो विकेट अपने नाम किए थें। टीम इस सीजन काफी संतुलित नजर आयी है।
वही, दूसरी तरफ Auckland की टीम ने पिछले मुकाबलें में Canterbury की टीम को 9 विकेट से रौंदा था। Canterbury के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को महज 122 रनों पर रोका था। Matthew Quinn ने पिछले मैच में महज 20 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, McClenghan ने इस सीजन अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है।
बल्लेबाजी में Drummond और Philips ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। Drummond के आने से टीम के टॉप ऑर्डर को मजबूती मिली है। वही, कप्तान Cachopa ने अहम मौकों पर शानदार पारियां खेली है।
Colin Munro और Ish Sodhi इस मैच के लिए उपलब्ध होगें।
दोनों टीमोें ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाडियों की घोषणा कर दी है।
Auckland Playing 11
विकेटकीपर – Glenn Phillips
बल्लेबाज – Craig Cachopa, Daniel bell Drummond, Mark Chapman, Robbie O’Donnell, (Doubt :Graeme Beghin)
ऑलराउंडर – Colin Munro, Donovan Grobbelaar
गेंदबाज – Mitchell McClenghan, Roneel Hira, Wil Somerville, Matt Quinn
Northern Knights Playing 11
विकेटकीपर – Tim Seifert
बल्लेबाज – Daryl Mitchell, Corey Anderson, Dean Brownlie, , Nicholas Kelly, Daniel Flynn
ऑलराउंडर -Brett Hampton
गेंदबाज – Kyle Abbott, Scott Kuggeleun, , Tarun Nethula, (Doubt :Neil Wagner, Ish Sodhi)
Auckland Squad – Craig Cachopa(c), Grame Beghin, Daniel Bell-Drummond, Mark Chapman, Donovan Grobbelaar, Roneel Hira, Mitchell McClenaghan, Colin Munro, Robbie O’Donnell, Glenn Phillips, Matt Quinn, Will Somerville.
Northern Knights Squad – Dean Brownlie(c), Kyle Abott, Corey Anderson, Peter Bocock, Daniel Flynn, Brett Hampton, Nick Kelly, Scott Kuggeleun, Daryl Mitchell, Tarun Nethula, Tim Seifert, Ish Sodhi, Weil Wagner.
यह भी पढ़े – OTG vs CTB Dream11 Match Prediction
विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Glenn Phillips बेहतर विकल्प होगें। Phillips ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Daniel Bell-Drummond, Craig Cachopa, Dean Brownlie, Daryl Mitchell, सबसे अच्छे विकल्प होगें। Daryl Mitchell ने पिछले मैच में बेहद तूफानी पारी खेली थी। वही, Bell Drummond ने आते के साथ ही अपनी उपयोगिता साबित की है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Brett Hampton, Colin Munro सबसे अच्छे विकल्प होगें। Brett Hampton ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी वही, वो गेंद से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Scott Kuggeleun, Tarun Nethula, Mitchell McClenghan, सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Tarun ने पिछले मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थें। वही, McClenghan का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है।