AUS vs ENG Dream 11 Hindi Prediction वार्मअप मैच Team News, Playing 11

Published on: May 24, 2019 1:17 pm IST|Updated on: May 25, 2019 12:12 pm IST

AUS vs ENG Dream 11 Hindi Prediction | ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

AUS vs ENG Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Warm-Up Match

Venue: The Rose Bowl, Southampton

Date & Time: Saturday, May 25, 2019

 

AUS vs ENG Match Preview

वैसे तो 30 मई से विश्वकप शुरू होने जा रहा है. लेकिन, क्रिकेट का रोमांच वार्मअप गेम से ही बढ़ने वाला है. शनिवार को विश्व क्रिकेट की दो मजबूत टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्मअप मैच खेला जाएगा.

साउथहैम्पटन के रोजबाउल स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. आरोन फिंच की अगुवायी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने पिछले वार्मअप मैच में विंडीज को सात विकेट से हराया था.

230 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की 76 रनों की पारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान फिंच ने 42 रनों का योगदान दिया था. वहीं, गेंदबाजी में मैक्सवेल, स्टार्क, कमिंस और कुल्टर नाइल ने दो-दो विकेट चटकाए थे.

उधर, इंग्लैंड की टीम रिकॉर्ड लगातार 11 वनडे सीरीज जीतकर विश्वकप खेलने जा रही है. अपनी पिछली सीरीज में मॉर्गन की टीम ने पाकिस्तान का 4-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया.

इंग्लैंड इस समय लिमिटेड ओवर में सबसे खतरनाक टीम है. पिछले साल इंग्लैंड में ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था.

 

AUS vs ENG Team News

England :

E Morgan फिंगर इंजरी की वजह से वार्मअप मैच से बाहर हो गये हैं. 

J Buttler कप्तानी करते नजर आएंगे. 

A Rashid भी कंधे में दर्द की वजह से बाहर हो सकते हैं. 

Liam Dawson को इस मैच में ज्यादा मौका दिया जाएगा. 

वार्मअप मैच में Jofra Archer और M Wood को कप्तान बटलर ज्यादा तवज्जो देना चाहेंगे. चूँकि, इन दोनों खिलाड़ियों को मौके भी कम मिले हैं. 

 

Australia :

Usman Khwaja पिछले मैच में बाउंसर की वजह से चोटिल हो गये थे. हालांकि, बाद में ख्वाजा फिट करार दिए गये. हो सकता है इस मैच में David Warner और Finch पारी की शुरुआत करें.

चूँकि, वॉर्नर को पिछले चार प्रैक्टिस मैच(न्यूजीलैंड इलेवन और विंडीज) से तीसरे नंबर पर आजमाया गया. लेकिन, वह फ्लॉप हो गये. 

Adam Zampa और Nathan Lyon से पूरे ओवर गेंदबाजी करवाया जाएगा. ताकि दोनों स्पिनर लय में लौट आए. 

मिडिल ओवर में M Stoinis और G Maxwell पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

AUS vs ENG Squad

England :

Eoin Morgan (c), Moeen Ali, Jonny Bairstow (wk), Jos Buttler (vc & wk), Tom Curran, James Vince, Jofra Archer, Liam Dawson Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood

 

Australia :

Aaron Finch (captain), Jason Behrendorff, Alex Carey, Pat Cummins, Nathan Coulter-Nile, Usman Khawaja, Nathan Lyon, Shaun Marsh, Glenn Maxwell, Kane Richardson, Steve Smith, Mitchell Starc, Marcus Stoinis, David Warner, Adam Zampa

AUS vs ENG Playing 11

England :

विकेटकीपर: J Buttler

बल्लेबाज: J Bairstow, J Roy, James Vince, J Root

ऑलराउंडर: B Stokes, L Dawson, M Ali

गेंदबाज: T Curran, M Ali, M Wood, J Archer

 

 इस दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान, कहा- सेमीफाइनल में खत्म हो सकता है इंग्लैंड का सफर

 

Australia :

विकेटकीपर: A Carey

बल्लेबाज: A Finch, David Warner, S Smith, S Marsh

ऑलराउंडर: M Stoinis, G Maxwell

गेंदबाज: N Lyon, A Zampa, P Cummins, M Starc, 

 

( वार्मअप मैच में 15 खिलाड़ी फील्डिंग करते हैं. लेकिन, 10 विकेट के साथ ही टीम खेलने उतर सकती है, इसी बिनाह पर हमने लाइनअप तैयार किया है.)

AUS vs ENG Dream 11 Fantasy Tips

J Buttler का होमग्राउंड है साउथहैम्पटन. इस मैदान पर बटलर ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में बटलर ने महज 55 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली थी. लगभग 59 की औसत से बटलर ने इस मैदान पर 6 पारियों में 236 रन बनाए हैं.

J Bairstow का रिकॉर्ड रोजबाउल में अद्भुत है. सिर्फ 2 पारियों में उन्होंने 192 रन ठोके हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है.

J Roy ने साउथहैम्पटन में चार अर्धशतक की मदद से छह मैचों में 332 रन ठोके हैं. कप्तान बनाने के लिए बेहतर विकल्प हैं जेसन रॉय. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे पारियों में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 277 रन बनाए थे.

S Smith ने पिछली तीन प्रैक्टिस मैच की पारियों में अर्धशतक ठोका हैं. इस दौरान उनका स्कोर कुछ इस तरह है- 76, 89*, 91*

David Warner का बल्ला आईपीएल के बाद अभ्यास मैचों में खामोश रहा है. बावजूद इसके वह डेविड वॉर्नर कप आप ग्रैंड लीग में कप्तान बना सकते हैं. आपको बता दें, आईपीएल में डेविड ने 12 मुकाबलों में 692 रन ठोके थे.

देखें वीडियो :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article