ICC World Cup 2019: इस दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान, कहा- सेमीफाइनल में खत्म हो सकता है इंग्लैंड का सफर

Published on: May 23, 2019 6:23 pm IST|Updated on: May 23, 2019 6:23 pm IST

लगभग 20 सालों के बाद विश्व कप की मेजबानी कर रही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट की टीम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है। गिलक्रिस्ट ने कहा की विश्व कप की मेजबानी करने की वजह से इंग्लैंड के ऊपर अधिक दबाव होगा। जो उनके प्रदर्शन पर असर डाल सकता है।

 

सेमीफाइनल में खत्म हो सकता इंग्लैंड का सफर

2007 वर्ल्ड कप में 149 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को चौथी बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व विकटेकीपर बल्लेबाज एडम गिलिक्रिस्ट ने इंग्लैंड को लेकर बड़ा बयान दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ट्वीटर पर शेयर की वीडियो में गिली ने कहा की इंग्लैंड की टीम इस दफा विश्व कप की मेजबानी कर रही है जिसके चलते टीम पर अधिक दबाव होगा, जो उनके प्रदर्शन पर असर डाल सकता है। हालांकि बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड को सबसे संतुलित टीमों में से एक बताया।

 

ऑस्ट्रेलिया है प्रबल दावेदार

गिलिक्रिस्ट ने कहा अपने बयान में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का बड़ा दावेदार बताया है। गिलिक्रिस्ट ने कहा की ऑस्ट्रेलिया टीम ने हाल के समय में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। और उनके पास शानदार मोमेंटम मौजूद है। जिसकी इस टीम को जरुरत थी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आखिरी दो सीरीज में क्रमश: भारत और पाकिस्तान को मात दी थी। टीम ने पाकिस्तान को 5-0 से रौंदा था।

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019 : ऐसे 3 मौके जब विश्वकप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को नहीं मिला ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड

 

पहले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम से 1 जून को भिड़ेंगी। टीम इससे पहले दो वॉर्मअप मैच खेलेंगी। टीम 25 मई को पहले वॉर्मअप मैच में मेजबान इंग्लैंड के आमने सामने होगी। जबकि दूसरे वॉर्मअप मैच में टीम की टक्कर श्रीलंका से होगी।

इंग्लैंड अपने अभियान का आगाज टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में 25 जून को लॉर्डस के मैदान पर एक दूसरे से भिड़ेंगे।

 

देखें हमारी खास Spoof Video….

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article