Published on: Jul 5, 2019 11:00 pm IST|Updated on: Jul 6, 2019 2:12 pm IST
ICC Cricket World Cup के 45वें और आखिरी लीग मैच में गतविजेता Australia की टीम का आमना सामना South Africa से होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 मैचों में सात जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगद बना चुकी है। जबकि साउथ अफ्रीका पांच मैच हारन के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगी, वही ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने विजय अभियान को बरकरार रखना चाहेंगी।
Australia की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप मे बेहद कमाल का रहा है। टीम ने अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 86 रनों से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म मे नजर आए है।David Warner ने जहां अबतक 8 मैचों में 73 की औसत से 516 रन बनाए है। जबकि Aaron Finch ने 63 की औसत से 504 रन बनाए है।
वही, गेंदबाजी में Mitchell Starc ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है वो अबतक 8 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम कर चुके है। जबकि Pat Cummins ने 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए है।
South Africa को इस बार विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है। 8 मैचों में महज 2 जीत के साथ टीम के महज 5 पॉइंटस है।
Quinton de Kock, Faf du Plessis, Hashim Amla जैसे बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में अपने नाम के अनरुप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। गेंदबाजी में Chris Morris ने 7 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए है।
Venue – Emirates Old Trafford, Manchester
Date&Time – 6th July 2019,6:00 PM
Old Trafford के मैदान पर हुए आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। मैच में 14 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए थे। जबकि पिच भी काफी धीमी खेली थी, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान कार्य नहीं रहा था।
Shaun Marsh चोट के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो गए है, उनकी जगह Peter Handscomb को टीम में शामिल किया गया है।
UPDATE: Shaun Marsh confirmed to have a fractured arm and ruled out of the #CWC19, with Peter Handscomb to join Australia's squad: https://t.co/GM0pxUa0hJ pic.twitter.com/BW33Rj5JSj— cricket.com.au (@cricketcomau) July 4, 2019
UPDATE: Shaun Marsh confirmed to have a fractured arm and ruled out of the #CWC19, with Peter Handscomb to join Australia's squad: https://t.co/GM0pxUa0hJ pic.twitter.com/BW33Rj5JSj
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 4, 2019
Glenn Maxwell को भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी। हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है और उनके मैच तक फिट होने की उम्मीद है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Australia Playing 11
विकेटकीपर: A Carey
बल्लेबाज: Aaron Finch, Steve Smith, D Warner, U Khawaja
ऑलराउंडर: G Maxwell, M Stoinis
गेंदबाज: J Behrondorff, M Starc, P Cummins, Adam Zampa/ Nathan Lyon
South Africa Playing 11
विकेटकीपर: QD Kock
बल्लेबाज: Hashim Amla, Faf Du Plessis, R Van Der Dussen, D Miller
ऑलराउंडर: A Phehlukwayo, C Morris
गेंदबाज: K Rabada, Imran Tahir, Lungi Ngidi
Australia Squad – Aaron Finch (capt), Jason Behrendorff, Alex Carey (wk), Nathan Coulter-Nile, Pat Cummins, Usman Khawaja, Nathan Lyon, Shaun Marsh, Glenn Maxwell, Kane Richardson, Steve Smith, Mitchell Starc, Marcus Stoinis, David Warner, Adam Zampa.
South Africa Squad – Faf du Plessis (c), Aiden Markram, Quinton de Kock (wk), Hashim Amla, Rassie van der Dussen, David Miller, Andile Phehlukwayo, JP Duminy, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Imran Tahir, Tabraiz Shamsi, Chris Morris, B Hendricks
यह भी पढ़े – CWC 2019: देखें कैसे अपने शो पर चहल ने खींची कप्तान कोहली की टांग
David Warner ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 पारियों में 43 की औसत से कुल 821 रन बनाए है। जिसमे 3 शतकीय पारी शामिल है।
Aaron Finch ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 मैचों की 18 पारियों में 37 की औसत से कुल 672 रन बनाए है।
Steve Smith ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 पारियों में 43 की औसत से कुल 568 रन बनाए है। इस विश्व कप में अबतक वो 35 की औसत से 287 रन बना चुके है।
Mitchell Starc ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए है। इस विश्व कप में वो अबतक 8 मैचों में कुल 24 विकेट चटका चुके है।
Quinton de Kock ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 पारियों में 33 की औसत से कुल 606 रन बनाए है।
Faf du Plessis ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैचों की 20 पारियों में 51 की औसत से कुल 980 रन बनाए है।
Kagiso Rabada ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 वनडे मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए है। हालांकि इस विश्व कप में उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा है।
देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश…