BAL vs NAN DREAM11 Prediction अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018 Team News, Playing 11

Published on: Oct 10, 2018 6:52 pm IST|Updated on: Oct 11, 2018 10:14 am IST

 BAL vs NAN Dream11 Team Balkh  Legends vs Nangarhar Leopards | अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018

BAL vs NAN Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match

 

Afghanistan Premier League के नौवें मुकाबलें में Balkh Legends  का सामना Nangarhar Leopards के साथ होगा,दोनों ही टीमें कागज पर बहुत मजबूत नजर आती है,Bath Legends ने अभी तक खेलें अपने दोनों ही मुकाबलें में जीत दर्ज करी है तो वही Nangarhar की टीम ने जीत से शुरुआत करने के बाद अगले दोनों ही मुकाबलों में हार का मुंह देखा है,ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर पाइंट टेबल में ऊपर की ओर जाने का पूरा प्रयास करेगी.

Balkh Legends की बात करें तो टीम ने सीजन की शानदार शुरुआत करी है टीम ने अपने दोनों ही मुकाबलों में आसानी से जीत दर्ज करी है,टीम के बल्लेबाजों ने अभी तक दोनों ही मैचों में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है..Colin Munro ने टीम को जहां अच्छी शुरुआत दी है तो वही मिडिल ऑर्डर में Rn Doeschate ने अपने काम को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया है..टीम के पास Ravi Bopara ,कप्तान Mohammad Nabi  जैसे शानदार ऑलराउंडर भी मौजूद है जो की बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने का दम रखते है,अगर टीम की गेंदबाजी की बात करे तो टीम के पास Aftab Alam, B Laughlin जैसे सरीखे गेंदबाज भी मौजूद है जो कि किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने का दम रखते है.

वही दूसरी तरफ Nangarhar Leopards ने आगाज तो जीत से किया था पर उसके बाद के दोनों मुकाबले हार कर टीम प्रेशर में नजर आ रही है, Ap DEvcich ,Charles  को छोड़ दे तो टीम की बल्लेबाजी में कोई बड़ा नाम नही नजर आता है जो टीम को मजबूती दे सकें, हालांकि टीम के पास Ben Cutting ,Russell जैसे अच्छे ऑलराउंडर मौजूद है जो की मैच का रुप रेखा बदल सकते है,Cutting  ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान दिया है,अब  Russell के टीम से जुड़ने के बाद टीम कुछ हद तक संतुलित नजर आ रही है बस टीम यही उम्मीद करेगी की Russell बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे कर टीम को जीत की पटरी पर वापिस लाए.

 

पिच कंडिशन

Sharjah  की पिच सपाट और बल्लेबाजी के अनुकूल ही नजर आई रही है ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान होगा.

 

BAL vs NAN Dream11 Team News

Balkh Legends के लिए  Chris Gayle की इस  मैच में खेलने की संभावना है..Gayle ने Sarjah पहुंचने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Nangarhar Leopards  के साथ पिछले मैच से Andre Russell टीम से जुड़ गए है और वो इस मैच में काफी प्रभाव डाल सकते है.

टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए.

 

BAL vs NAN Playing 11

Balkh Legends Playing 11:

Wicket-keeper – Ikram Ali Khil

Batsmen – Ryan ten Doeschate, Colin Munro, Chris Gayle, Usman Ghani, Darwish Rasooli

All-rounders – Ravi Bopara, Mohammad Nabi, Gulbadin Naib

Bowlers – Aftab Alam,  Ben Laughlin

 

Nangarhar Leopards Playing 11

Wicket-keeper-Shafiqullah Shafiq

Batsmen- Johnson Charles, Anton Devcich, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi

All-rounders- Ad Russell,Ben Cutting

Bowlers- Mitchell McClenaghan, Naveen-Ul-Haq, Mujeeb Ur Rahman,Zahir Khan

 

BAL  vs NAN SQUADS

 

Nangarhar Leopards – Ben Cutting(c), Anton Devcich, Tamim Iqbal, Najibullah Taraki, Mujeeb Zadran, Rahmat Shah, Fazal Haq, Faal Nazi, Shafiqullah Shafaq, Ibrahim Zadran, Zahir Khan, Nasratullah Quarishi, Khyber Omar, Sandeep Lamichhane, Mitchell McClenaghan, Imran Janat, Naveen Ul Haq, Andre Russell, Mushfiqur Rahim

Balkh Legends- Mohammad Nabi(c), Gulbadin Naib, Asadullah Matani, Qais Ahmad, Chris Gayle, Colin Munro, Dilshan Munaweera, Usman Ghani, Ravi Bopara, Ryan ten Doeschate, Ikram Ali Khil (wk), Ben Laughlin, Aftab Alam, Malcolm Waller, Darwish Rasooli, Farhan Zakhil, Mirwais Ashraf, Tariq Stanikzai and Samiullah.

BAL vs NAN Dream 11 Team

विकेटकीपर – दोनों ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते है,हमारी चॉइस में Shafiquallah Shafiq ज्यादा अच्छे ऑप्शन नजर आते है Shafiquallah के पास अंतरराष्टीय क्रिकेट का अनुभव के साथ साथ इस स्टेडियम में खेलने का भी अनुभव है.

बल्लेबाज – Ryan ten Doeschate, Colin Munro, Chris Gayle,Anton Devcich ,Rahmat Shah अच्छे ऑप्शन रहेंगे इन खिलाड़ियो के पास अंतरराष्टीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव है जो कि इनकी उपयोगिता और काबिलियत को बताने के लिए काफी है.

ऑलराउंडर- ऑलराउंडर के तौर पर Ravi Bopara , Mohammad Nabi,Ben Cutting ,Russell काफी अच्छे विकल्प मौजूद है मगर Ravi Bopara ,Cutting ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में वो अच्छी चॉइस रहेंगे.

गेंबबाज- गेंदबाजी में Mj Mclenaghan ,Mujeeb Ur Rahman, Aftab Alam अच्छे विकल्प रहेंगे तीनों ही गेंदबाज अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर सकते है.

BAL vs NAN Dream11 Team

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article