Afghanistan Premier League के आठवें मुकाबलें में Kabul Zwanan का सामना Kandahar Knights के साथ Sharjah में होगा,दोनो ही टीम में काफी नामी खिलाड़ी मौजूद है जो की अकेले दम पर मैच को पलटने का दम रखतें है,दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आयी है,ऐसे में दोनों ही टीमों को जीत की तलाश होगी.
बात अगर Kabul Zwanan की करें तो टीम ने अभी तक 3 मैच खेले है जिसमें टीम को दो में जीत मिली है तो वही एक मुकाबलें में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है,टीम के बल्लेबाजों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है फिर वो चाहे Lj Evans रहे हो या फिर Hazratullah Zazai दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है Lj Evans ने जहां पहले ही मुकाबलें में 39 गेंद में 79 रन की तूफानी पारी खेल कर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया तो वही दूसरे ही मुकाबलें में Hazratullah Zazai ने भी शतक लगा कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था टीम की बल्लेबाजी अभी तक काफी मजबूत नजर आयी है,Luke Ronchi और Hazratullah ने जहां टीम को अच्छी शुरुआत दी प्रदान की है तो वही मिडिल ऑर्डर में Lj Evans ने अपने काम को बखूबी तरीके से अंजाम दिया है,वही कप्तान Rashid Khan ने भी निचले क्रम में आकर अहम पारियां खेली है,टीम गुरुवार को जब Kandahar Knights के खिलाफ मैदान में उतरेंगी तो टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी.
दूसरी तरफ Kandahar Knights की टीम ने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही करके दिखाया है टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक 2 मैच खेले में जिसमें दोनों ही मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है,ना तो टीम में मौजूद Mccullum, कप्तान Asghar Afghan,Kj Obrien अभी तक बल्ले से कोई कमाल नही दिखा सकें है,तो वही टीम के गेंदबाजों ने भी अभी तक निराश किया है.
Sharjah की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है ऐसे में काफी रन बनने की उम्मीद की जा रही है,पिच से स्पिनरों को भी थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है.
Kandahar Knights- पिछलें दोनों मुकाबलें गवांने के बाद टीम में कुछ बदलाव हो सकते है खासकर टीम की बल्लेबाजी में बदलाव हो सकता है.
Kabul Zwanan – टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में टीम में बदलाव की उम्मीद नही की जा रही है,टीम सेम प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए.
Kandahar Knights – Asghar Afghan (c), Karim Sadiq, Tymal Mills, Amir Hamza, Najibullah Zadran, Taskin Ahmed, Mohammad Naveed, Nasir Jamal, Waheedullah Shafaq, Karim Janat, Waqar Salamkheil, Brendon McCullum, Soumya Sarkar, Waqarullah Ishaq, Mohammad Mithun (wk), Sayed Shirzad, Ashish Bagai (wk), Kevin O Brien, Paul Stirling
kabul Zwanan- Zamir Khan, Fareed Ahmad, Muslim Musa, Shahidullah Kamal, Nijat Masood, Ali Khan, Hazratullah Zazai, Zahir Shehzad, Nasir Totakhil, Fitratullah Khawari, Shawkat Zaman, Luke Ronchi (wk), Rashid Khan (c), Usman Adil, Wayne Parnell, Laurie Evans, Afsar Zazai (wk), Javed Ahmadi, Colin Ingram
Kandahar Knights:-
Wicket-Keeper:- Karim Sadiq
Batsmen:- Brendon McCullum, Paul Stirling, Najibullah Zadran, Asghar Afghan
All-rounder:-Kevin O Brien, Amir Hamza, Karim Janat
Bowlers:- Waqar Salamkheil, Sayed Shirzad, Tymal Mills
Kabul Zwanan:-
Wicket-keeper– Luke Ronchi
Batsmen– Hazratullah Zazai, Colin Ingram, Javed Ahmadi, Laurie Evans
All-rounder– Shahidullah Kamal, Rashid Khan
Bowlers –Wayne Parnell, Farid Malik, Zahir Shehzad, Nijat Masood
विकेटकीपर- विकेटकीपर के तौर पर Luke Ronchi सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगे,Ronchi पावरप्ले के अंदर काफी तूफानी बल्ल्बाजी कर के काफी प्वाइंट दिला सकते है,
बल्लेबाज- बल्लेबाज के तौर पर Hazratullah,Mccullam,Asghar Afghan ,Lj Evans सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे,Hazratullah ने दूसरे ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी तो वही Lj Evans भी शानदार फॉर्म है,Mccullam किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दम रखते है.
ऑलराउंडर- ऑलराउंडर की लिस्ट में Rashid khan,kevin O’brien सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर मौंजूद रहेंगे,Rashid khan गेंदबाजी में जहां किफायती गेंदबाजी करके विकेट ले सकते है तो वही वो बल्ले से भी अच्छा योगदान दे सकते है.
गेंदबाज- गेंदबाजी में Tymal Mills, Sayed Shirzad, Wayne Parnell ,Farid malik ,Amir Hamza अच्छे विकल्प रहेंगे सारे ही गेंदबाज विकेट लेकर अच्छे प्वाइंटस दिला सकते है.