BAN vs NZ Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 4, 2019 10:03 pm IST|Updated on: Jun 4, 2019 5:26 pm IST

BAN vs NZ Dream11|बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड|BAN vs NZ Match Preview

 

ICC World CUP 2019 का आगाज जीत के साथ करने वाली Bangladesh की टीम टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में New Zealand से भिड़ेंगी। Bangladesh ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से मात दी थी। ऐसे में टीम इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, New Zealand ने अपने पहले मैच में Sri Lanka को 10 विकटों से रौंदा था।

 

बांग्लादेश ने किया है शानदार आगाज

Bangladesh की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने साउथ अफ्रीकी को खेल के हर विभाग में चारों खाने चीत किया था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Tamim Iqbal और Soumya Sarkar ने पहले मैच में टीम को तूफानी शुरुआत देते हुए 8.2 ओवर में पहले विकेट के  लिए 60 रन जोड़े थे।

जबकि मिडिल ऑर्डर में Shakib Al Hasan और Mushfiqur Rahim  ने शानदार 142 रनों की साझेदारी कर टीम को 330 के बड़े टोटल तक पहुंचाया था। Shakib ने 84 गेंदों में 75 रन की पारी खेली थी, जबकि Rahim ने 80 गेदों में 78 रन बनाए थे। गेंदबाजी में Mohammad Saifuddin ने 57 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

 

हर विभाग में मजबूत नजर आती है न्यूजीलैंड

वही, दूसरी तरफ New Zealand की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ किया था। टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए Sri Lanka को महज 136 रनों पर ढेर किया था। Matt Henry और Lockie Ferguson ने टीम की तरफ से 3-3 विकेट अपने नाम किए थे।

वही, बल्लेबाजी में Martin Guptil और Colin Munro ने पहले विकेट के लिए महज 16.1 ओवर में 137 रन जोड़ कर टीम को शानदार 10 विकेट से जीत दिलाई थी। Guptil ने 51 गेंद में 73 तो Colin Munro ने 58 रनों का योगदान दिया था।

 

Match Details

Venue – Kennington Oval, London

Date&Time – 5th June 2019, 6:00 PM

 

पिच कंडिशन

केनिंगटन की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। आखिरी मैच में मैदान पर कुल मिलाकर 639 रन बने थे। अबतक विश्व कप में हुए दोनों ही मैचों में केनिंगटन के मैदान पर पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है।

 

BAN vs NZ Head to Head

दोनों ही टीमें कुल चार बार विश्व कप में टकरा चुकी है। जिसमे चारों बार जीत New Zealand को मिली है।  यानि कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा है।

 

BAN vs NZ Team News

Bangladesh की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम अपने प्लेंइग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगी।

New Zealand की टीम ने पहले मैच में Sri Lanka को 10 विकेट से रौंदा था। ऐसे में टीम अपने प्लेंइग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

 

BAN vs NZ Playing 11

 

Bangladesh Playing 11

विकेटकीपर – Mushfiqur Rahim

बल्लेबाज – Soumya Sarkar, Mohammad Mithun, Tamim Iqbal

ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Mahmudullah,Mohammad Saifuddin, Mosaddek Hossain,

गेंदबाज – M Rahman, M Mortaza, Mehidy H Miraz

 

New Zealand Playing 11

विकेटकीपर – Tom Latham

बल्लेबाज – Martin Guptil, Kane Williamson, Ross Taylor, Colin Munro

ऑलराउंडर – Jimmy Neesham, C Grandhomme

गेंदबाज -, Trent Boult, Lockie Ferguson, Matt Henry, M Santner

 

BAN vs NZ SQUAD

Bangladesh Squad – Mashrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim (wk), Mahmudullah Riyad, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun (wk), Sabbir Rahman, Mosaddek Hossain, Mohammad Saifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed

New Zealand Squad – Kane Williamson (c), Tom Blundell (wk), Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham (wk), Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee (VC), Ross Taylor

 

यह भी पढ़े –  बीसीसीआई ने किया 2019-20 के अंतरराष्टीय घरेलू सीजन का ऐलान, साउथ अफ्रीका समेत ये टीमें करेगी दौरा

BAN vs NZ Dream11 Team

 

Kane Williamson ने Bangladesh के खिलाफ 9 पारियों में कुल 54 की औसत से 382 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।

Martin Guptil ने बाग्लादेश के खिलाफ 11 पारियों में 60 की शानदार औसत से 548 रन बनाए है। जिसमे तीन शतक शामिल है। पहले मैच में भी Guptil ने 51 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Ross Taylor ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 पारियों में 57 की औसत से 921 रन बनाए है। वॉर्मअप मैच में वो शानदार फॉर्म में नजर आए थे।

Trent Boult ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए है। उनका इकॉनमी 4.49 का रहा है।

Shakib Al Hasan ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 पारियों में 30 की औसत से 575 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में इस टीम के खिलाफ Shakib ने 21 मैचों में 35 विकेट चटकाए है।

Tamim Iqbal का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खामोश नजर रहता है। उन्होने इस टीम के खिलाफ 22 पारियों में महज 24 की औसत से 540 रन बनाए है।

Mushfiqur Rahim ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मैचों की 24 पारियों में सिर्फ 26 की औसत से 562 रन बनाए है। हालांकि पिछले मैच में उन्होने जरुर शानदार 78 रनों की पारी खेली थी।

Mustafizur Rahman ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए है।

 

 

 

देखेें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…..

https://www.youtube.com/watch?v=Iargu94fFdw&t=2s

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article