Published on: Jan 7, 2019 3:08 pm IST|Updated on: Jan 7, 2019 5:46 pm IST
BRH vs SDT Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Big Bash League 2019
Venue : Sydney Showground Stadium, Sydney
Date & Time : 8 Jan 2019, 1:45 PM IST
बिग बैश लीग में कल सिडनी थंडर की टीम ब्रिसबेन हीट से भिड़ने जा रही है. ये मैच सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन का ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. आपको बता दें, सिडनी थंडर की कप्तानी शेन वॉटसन के हाथों में है. और इस समय अंक तालिका में टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ पांचवें स्थान पर है.
वहीं, ब्रिसबेन हीट ने सिर्फ चार मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी. ब्रिसबेन हीट के लिए संतोषजनक बात ये है कि लगातार तीन मैच हारने के बाद टीम ने पर्थ को पिछले मुकाबले में हराया है. ऐसे में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है.
पर्थ स्कोर्चर्स के खिलाफ इस लो-स्कोरिंग मैच में मुजीब उर रहमान ने 10 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए थे. मुजीब को इस किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. वहीं, कप्तान क्रिस लिन ने 33 रनों की सधी पारी भी खेली थी.
दूसरी ओर, सिडनी थंडर के लिए अब तक टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शुरूआती के लगातार दो मैच जीतने के बाद थंडर को अगले दो मैचों में हार मिली. इसके बाद टीम ने पर्थ के खिलाफ करीबी मुकाबले में 1 रन से मैच जीता. लेकिन, लय बरकरार नहीं रख सकी.
लिहाजा, मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर को आठ विकेट से धो डाला. सिडनी थंडर की मध्यक्रम बल्लेबाजी बेहद खराब है. डेनिएल सैम्स और जोस बटलर के अलावा किसी के बल्ले या गेंद से खासा प्रदर्शन देखने को अब तक मिला नहीं है. वॉटसन भी बड़ी पारी खेल नहीं पा रहे हैं. जिसके कारण टीम का पूरा प्रेशर बाकी बल्लेबाजों पर आ जाता है.
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद Marnus Labuschagne को ब्रिसबेन टीम में जगह मिली हैं. Alex Rose को टीम से बाहर जाना पड़ा है.
सिडनी थंडर के स्टार बल्लेबाज Jos Buttler और Joe Root ये आखिरी मैच होगा. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों की जगह Chris Jordan और A Devich ले लेंगे.
Brisbane Heat :
विकेटकीपर : Jimmy Peirson
बल्लेबाज : Brendon McCullum, Chris Lynn (c), Joe Burns, Max Bryant, Matt Renshaw
ऑलराउंडर : Ben Cutting, Marnus Labuschagne
गेंदबाज : M Rahman, J Pattinson, B Doggett, Josh Lalor
Sydney Thunder :
विकेटकीपर :Jos Buttler
बल्लेबाज : Shane Watson (c),Joe Root, Callum Ferguson, Jason Sangha
ऑलराउंडर : Daniel Sams
गेंदबाज : G Sandhu,Chris Green, S Rainbird, Jonathan Cook, F Ahmed,
Sydney Thunder Squad :
Shane Watson (c), Fawad Ahmed, Jos Buttler, Jono Cook, Callum Ferguson, Chris Green, Nathan McAndrew, Arjun Nair, Joe Root, Sam Rainbird, Daniel Sams, Gurinder Sandhu, Jason Sangha
Brisbane Heat Squad:
Chris Lynn, Max Bryant, Joe Burns, Ben Cutting, Brendan Doggett, Marnus Labuschagne, Josh Lalor, Brendon McCullum, James Pattinson, Jimmy Pierson (wk), Matt Renshaw, Mitch Swepson, Mujeeb ur Rahman
विकेटकीपर : Jos Buttler को आप इस फैंटसी टीम का कप्तान जरुर बनाएं. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने छह मैचों में 268 रन कूटा है.
बल्लेबाज : C Fergueson भी सिडनी थंडर के लिए रन बना रहे हैं. फर्ग्युसन के बल्ले से 142 रन निकले हैं. वहीं, S Watson ने किश्तों में ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. J Root के बल्ले से रन तो नहीं निकले हैं. लेकिन, आप उन्हें टीम में रख सकते हैं. वैसे, भी ये रूट का बिग बैश लीग में आखिरी मैच है. ऐसे में क्या पता वह मैच जिताऊ पारी खेल जाएं. ब्रिसबेन हीट से Chris Lynn ने चार पारियों में 179 रन बनाए हैं.
ऑलराउंडर : Ben Cutting लय में हैं. बल्ले से 92 रन ठोकने के अलावा चार विकेट भी उन्होंने लिए हैं. सिडनी थंडर के D Sams ने 135 रन बनाने के अलावा 9 विकेट भी चटकाए हैं.
गेंदबाज : Mujeeb Ur Rahman ने चार विकेट लिए हैं. पिछले मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गये थे. C Green और Fawad Ahmed इस टीम के दूसरे और तीसरे गेंदबाज होंगे.
71 सालों का सूखा खत्म, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कंगारूओं को दी पटखनी