CSK vs DC Dream 11 Hindi Prediction दूसरा क्वालीफायर Team News, Playing 11

Published on: May 9, 2019 3:32 pm IST|Updated on: May 10, 2019 2:01 pm IST

CSK vs DC Dream 11 Hindi Prediction | चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2019 

CSK vs DC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

Indian Premier League 2019

Venue: Vizag

Date & Time :  10 May 2019, 7:30 PM IST

 

CSK vs DC Match Preview

आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. ये मैच विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा. आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जगह बनाई है.

दिल्ली ने  SRH को हराया 

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. केन विलियम्सन की टीम की बल्लेबाजी खराब रही. रिद्धिमान साहा 8 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं, मार्टिन गुप्तिल ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली. विलियम्सन महज 18 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम ने दो विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया. पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. तो, ऋषभ पंत ने 21 गेंदों में 49 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

चेन्नई को मिली थी मुंबई से मात 

दूसरी ओर, पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 6 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट खोकर 131 रन बनाए थे. अम्बाती रायडू ने 37 गेंदों में 42 रन बनाए. जबकि एमएस धोनी ने 29 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी.

चेन्नई के लिए आखिरी मौका 

इसके बाद मुंबई इंडियंस ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में नाबाद 71 रन बनाए थे. खैर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये आखिरी मौका है. दिल्ली और चेन्नई के मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में जगह बना लेगी.

 

CSK vs DC Team News

Kedar Jadhav टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 

आमतौर पर एमएस धोनी टीम फेरबदल में कम ही भरोसा रखते हैं. लेकिन, इस अहम मुकाबले में Murali Vijay का पत्ता कट सकता है. 

दिल्ली कैपिटल्स अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. 

 

CSK vs DC Squad

Chennai Super Kings:

Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Scott Kuggeleijn, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif

 

Delhi Capitals :

Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Rahul Tewatia, Avesh Khan, Jagadeesha Suchith, Nathu Singh, Rishabh Pant (wk), Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford

 

CSK vs DC Pitch Report 

विशाखापत्तनम की पिच धीमी है. पिछले मैच में गेंद बल्ले पर चिपक रही थी. तेज गेंदबाज अगर गति में निंरतर बदलाव करते हैं. तो उन्हें आसानी से विकेट मिल सकता है. स्पिनर्स इस पिच पर कामयाब हो सकते हैं.

 

CSK vs DC Playing 11

Chennai Super Kings :

विकेटकीपर: MS Dhoni

बल्लेबाज: Shane Watson, Faf Du Plessis, Suresh Raina, A Rayudu (Doubt : M Vijay)

ऑलराउंडर: R Jadeja, DJ Bravo

गेंदबाज: Harbhajan Singh, Deepak Chahar, Imran Tahir

 

1983 विश्वकप जिताने वाले इस दिग्गज कप्तान ने कहा- एमएस धोनी और विराट कोहली का कोई तोड़ नहीं

 

Delhi Capitals:

विकेटकीपर: Rishabh Pant

बल्लेबाज : P Shaw, Shikhar Dhawan, Colin Munro, S Iyer (Doubt: S Rutherford)

ऑलराउंडर: Axar Patel, C Morris

गेंदबाज: Amit Mishra, Ishant Sharma, T Boult, Keemo Paul

 

CSK vs DC Best Dream 11 Fantasy Tips

1) भज्जी vs धवन

गेंद – 66

रन-95

विकेट- एक बार (पिछले मैच में)

2) शिखर धवन बनाम दीपक चाहर

गेंद- 34

रन- 35

बॉल- एक बार

3) अमित मिश्रा बनाम शेन वॉटसन

बॉल – 27

विकेट- 3

4) रविन्द्र जडेजा बनाम दाएं हाथ के बल्लेबाज

बॉल- 203

विकेट -10

5) रविन्द्र जडेजा बनाम लेफ हैंड बल्लेबाज

बॉल- 95

विकेट- 3

6) शेन वॉटसन बनाम दिल्ली

पारी- 14

रन- 431

7) इमरान ताहिर बनाम ऋषभ पंत

गेंद- 3

विकेट- एक बार

 

* IF CSK Bats First: Pick this Team

  • IF DC Bats First

 

नोट : दिल्ली में ज्यादातर बल्लेबाज लेफ्ट हैंडड हैं. और इस सीजन जडेजा का प्रदर्शन बाएँ हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ खराब रहा है.

Shane Watson को ग्रैंड लीग में आप कप्तान बना सकते हैं. वॉटसन बड़े मैच के प्लेयर हैं. हिट और मिस हैं. इसलिए, हमने सेफ टीम में वॉटसन को नहीं लिया है. 

 

देखें मजेदार वीडियो : 

https://www.youtube.com/watch?v=AdJ4PzvM8yk&t=1s

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article