1983 विश्वकप जिताने वाले इस दिग्गज कप्तान ने कहा- एमएस धोनी और विराट कोहली का कोई तोड़ नहीं

Published on: May 9, 2019 1:02 pm IST|Updated on: May 9, 2019 1:03 pm IST

साल 1983 क्रिकेट विश्वकप ने भारत को पूरे विश्व में सिरमौर बनाया. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्वकप अपने नाम किया था. फिर यहीं से शुरू हो गयी थी भारत में क्रिकेट की क्रांति. हर बच्चा देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहता था.

एमएस धोनी और विराट कोहली का तोड़ नहीं 

कपिल देव को देखकर कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. इसमें से एक नाम सचिन तेंदुलकर का भी है. खैर, विश्वकप शुरू होने में अब बस तीन हफ्तों का ही समय शेष रहा गया है. कई दिग्गज अलग-अलग चैनलों पर जाकर भविष्यवाणी भी कर रहे हैं कि इस बार किस टीम का पलड़ा विश्वकप में भारी रहेगा?

 

 वर्ल्ड कप में भारी ना पड़ जाए आईपीएल की थकान, इन भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर है बड़ा सवाल

भारत विश्वकप का प्रबल दावेदार 

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी खिताबी रेस में है. और हर किसी को उम्मीद है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत तीसरी बार विश्वकप खिताब अपने नाम कर लेगा. दिग्गज क्रिकेट कपिल देव का भी कुछ यही मानना है.

हाल ही में कपिल देव ने एक इंटरव्यू में भारत के विश्वकप में चांसेज और धोनी-विराट को लेकर बड़ी बात कही है. कपिल देव का मानना है कि टीम इंडिया के पास एमएस धोनी और विराट कोहली हैं, जिनका कोई तोड़ ही नहीं है.

NZ-XI vs AU-XI Dream11 Hindi Prediction

टीम इंडिया में युवा जोश और अनुभव का मिश्रण 

कपिल देव ने कहा, “भारतीय टीम में युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. साथ ही दूसरी टीमों की तुलना में सबसे ज्यादा परिपक्व भी है. टीम इंडिया में बढ़िया बैलेंस है. चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर्स और हाँ हमारे पास धोनी-विराट कोहली हैं.

कपिल देव ने दिया बड़ा बयान 

उन्होंने आगे कहा, “धोनी और कोहली ने भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा किये हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का कोई तोड़ नहीं है. हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं. जो इंग्लिश कंडीशन्स में बढ़िया कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के पास पेस के साथ स्विंग भी है. इसलिए, इस बार टीम इंडिया के विश्वकप में काफी ज्यादा चांसेज है.”

 

https://www.youtube.com/watch?v=AdJ4PzvM8yk

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article