CTB vs NMG Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 26, 2018 9:30 pm IST|Updated on: Nov 27, 2018 2:16 pm IST

CTB vs NMG Dream11 Team|Cape Town Blitz vs Nelson Mandela Giants

CTB vs NMG Dream11|Who Will Win Today Match

Mzansi Super League के 12वें मैच में पॉइंटस टेबल की दो टॉप की टीम आमनें सामनें होगी। Cape Town की टीम 5 मैचों में चार जीत के साथ इस समय पॉइंट टेबल पर टॉप पर काबिज है। जबकि Nelson Mandela की टीम 4 मैचों में तीन जीतों के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमों के पास मैच विंनिग खिलाड़ियों की भरमार है। ऐसे में एक बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

Cape Town की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक लाजवाब रहा है। टीम इस टूर्नामेंट में सबसे संतुलित टीमों में से एक नजर आयी है। टीम ने अपने शुरुआती चार मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है। हालांकि टीम को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम का हर बल्लेबाज इस समय बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया है। Qinton de Kock, Asif Ali, Behardien जैसे सरीखे बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है।

वही George Linde, और Andile Phehlukwayo जैसे शानदार ऑलराउंडर ने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की गेंदबाजी की कमान Dale Steyn ने बखूबी तरीके से संभाली है। जबकि Ferisco Adams , Dane Piedt जैसे गेंदबाजों ने उनका बेहतरीन साथ दिया है।

वही अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद Nelson Mandela की टीम आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। Chris Morris और Imran tahir के आने से टीम काफी संतुलित नजर आई है। टीम के बल्लेबाजी में Marais और JJ Smuts ने पिछले कुछ मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दी है। वही Duckett, और Jonker ने टीम के मिडिल ऑर्डर को बखूबी तरीके से संभाला है।

टीम की गेंदबाजी Imran Tahir, chris Morris, Junior Dala जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी में बेहद मजबूत नजर आती है। Junior Dala ने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Morris, Tahir के आने से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है।

 

CTB vs NMG Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

CTB vs NMG Playing 11

 

Cape Town Blitz Playing 11

 

विकेटकीपर -Quinton de Kock

बल्लेबाज – Asif Ali, Farhaan Behardien, Janneman Malan, Hussain Talat

ऑलराउंडर -George Linde, Andile Phehlukwayo

गेंदबाज – Dale Steyn, Ferisco Adams, Dane Piedt, Malusi Siboto

 

Nelson Mandela Giants Playing 11

 

विकेटकीपर – Rudi Second

बल्लेबाज – Ben Duckett, Christiaan Jonker, Marco Marais (Doubt : Heino Kuhn)

ऑलराउंडर – Chris Morris, JJ Smuts, (Doubt :Ryan McLaren)

गेंदबाज – Imran Tahir, Junior Dala, Sisanda Magala, (Doubt : Carmi le Roux)

 

यह भी पढ़े – IPL Auction date and time revealed

 

CTB vs NMG  SQUAD

 

Cape Town Blitz Squad –  Farhaan Behardien (c), Quinton de Kock, Dawid Malan, Asif Ali, Anrich Nortje, Janneman Malan, Malusi Siboto, George Linde, Ferisco Adams, Jason Smith, Sibonelo Makhanya, Kyle Verreynne, Dane Piedt, Mohammad Nawaz, Hussain Talat, Andile Phehlukwayo, Dale Steyn, Samuel Badree

Nelson Mandela Bay Giants –  JJ Smuts (c), Marco Marais, Dyllan Matthews, Ryan McLaren, Christiaan Jonker, Heino Kuhn (wk), Aaron Phangiso, Imran Tahir, Chris Morris, Ben Duckett, Lizaad Williams, Rudi Second, Sisanda Magala, Junior Dala, Carmi le Roux

 

CTB vs NMG Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock सबसे बेहतर विकल्प होगें। de Kock  इस टूर्नामेंट में शानदार रंग में दिखे है। वही वह बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

बल्लेबाज –   बल्लेबाजी में Asif Ali, Hussain Talat, Ben Duckett, Marco Marais सबसे अच्छे विकल्प होगें। Marco Marais ने पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। वही Ben Duckett इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए है। Hussain Talat ने कुछ उपयोगी पारियां खेली है।

ऑलराउंडर –   ऑलराउंडर के तौर पर Chris Morris, JJ Smuts , Andie Phehlukwayo सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Morris ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है। वही Phehlukwayo ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है।

गेंदबाज –   गेंदबाजी में Dale Steyn , Imran Tahir, Ferisco Adams , Junior Dala अच्छी चॉइस होगें। Dale Steyn ने किफायती गेंदबाजी के साथ साथ विकेट भी चटकाए है। वही Junior Dala और Ferisco Adams ने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article