Published on: Feb 26, 2019 12:42 pm IST|Updated on: Feb 26, 2019 5:50 pm IST
DLH vs AND Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : D V R Praneetha Ground, Vijayawada
Date & Time : Feb 27, 2:00 PM IST
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में कल दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. अंक तालिका में दिल्ली इस समय दूसरे स्थान पर काबिज है. टीम ने चार मुकाबलों में तीन मर्तबा जीत हासिल की है.
बता दें, दिल्ली का पहला मैच झारखंड से हुआ था. जहाँ ईशान किशन की अगुवाई वाले झारखंड ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराया था. लेकिन, इसके बाद दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगा ली है.
पिछले मैच में केरला को दिल्ली ने सात विकेट से हरा दिया. इस मैच में केरला ने दिल्ली को 140 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में नितीश राणा के अर्धशतक के दम पर टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कर ली.
WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खतरनाक आंद्रे रसेल की हुई विंडीज़ टीम में वापसी
दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश घरेलू क्रिकेट की मजबूत टीमों में से एक है. लेकिन, अब टूर्नामेंट में आंध्रा का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. नागालैंड के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद आंध्र प्रदेश को लगातार दो मुकाबलों का हार मिली है.
पिछले मैच में टीम को जम्मू-कश्मीर ने पांच विकेट से मात दी. पहले बैटिंग करते हुए हनुमा विहारी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन बनाए. जवाब में जम्मू कश्मीर ने शुभम पुंडीर की फिफ्टी की बदौलत आसान जीत हासिल कर ली.
दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई है. और टीम अच्छे लय में भी चल रही है. ऐसे में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बेहद कम है.
आंध्र को जीत की तलाश है. हो सकता है हनुमा विहारी A Hebbar को इस मैच से बाहर कर दें. हेबर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. तीन मैचों में मात्र 18 रन ही बना सके हैं.
D Ravi Teja पर भी गाज गिर सकती है. रवि तेजा बिना शक के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. लेकिन, इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए हैं.
Delhi Squad:
Ishant Sharma (c), Unmukt Chand, Pawan Negi, Varun Sood, Nitish Rana, Dhruv Shorey, Navdeep Saini, Himmat Singh, Pranshu Vijayran, Suboth Bhati, Hiten Dalal, Manjot Kalra, Anuj Rawat (wk), Lalit Yadav
Andhra Squad:
Dwaraka Ravi Teja, Karn Sharma, Hanuma Vihari (c), Bandaru Ayyappa, Prasanth Kumar, Dasari Swaroop, Srikar Bharat (wk), Ricky Bhui, Ashwin Hebbar, KV Sasikanth, Girinath Reddy, Shoaib Md Khan, Pranith Manyala, Yarra Prithviraj, Harishankar Reddy, SK Ismail
Delhi
विकेटकीपर : Anuj rawat
बल्लेबाज : U Chand, H Dalal, D Shorey
ऑलराउंडर : N Rana, H Singh, L Yadav, P Negi
गेंदबाज : S Bhati, I Sharma, N Saini
Andhra
विकेटकीपर : S Bharat
बल्लेबाज : R Bhui, H Vihari, Prasanth Kumar (Doubt :A Hebbar)
ऑलराउंडर : K Sharma, G Reddy (Doubt : D Ravi Teja)
गेंदबाज : SK Ismail, B ayappa, KV Sasikanth
विकेटकीपर : Anuj rawat की तुलना KS Bharat ज्यादा फिट बैठते हैं. भरत को क्रिकेट का काफी अनुभव है. साथ ही वह उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. तीन मैचों में उनके नाम 56 रन दर्ज है. पिछले मैच में श्रीकर भरत ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 41 रनों की पारी भी खेली थी.
बल्लेबाज : Dhruv Shorey आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बीते चार मुकाबलों में उनके नाम 87 रन दर्ज है. ध्रुव शोरे में निरंतरता की कमी है. लेकिन, इस खिलाड़ी को आप इग्नोर कर नहीं सकते हैं. झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ही ध्रुव शोरे ने 70 रन ठोके थे.
Unmukt Chand की दिल्ली टीम में वापसी हुई है. और वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्मुक्त के नाम 127 रन दर्ज है. और वह दिल्ली के इस समय लीडिंग रन स्कोरर भी हैं. वहीं, Hiten Dalal ने भी 117 रन ठोके हैं.
आंध्र से आप Ricky Bhui को जरूर टीम में रखें. इस बल्लेबाज ने लगभग 61 की औसत से तीन मैचों में 108 रन बनाए हैं. पांचवें बल्लेबाज के रूप में आपकी टीम में Hanuma Vihari होना चाहिए.
ऑलराउंडर : Nitish rana और G Reddy क्रमशः दिल्ली और आंध्र प्रदेश के शानदार ऑलराउंडर हैं. इसलिए, रेड्डी ने 62 रन बनाने के अलावा तीन विकेट झटके हैं. वहीं, नितीश ने अब तक 82 रन जोड़े हैं.
गेंदबाज : S Bhati ने सबसे ज्यादा 9 विकेट झटके हैं. इसलिए, इस गेंदबाज को आप उपकप्तान भी बना सकते हैं. जबकि B Ayyappa और S Ismail ने मिलकर सात विकेट हासिल किये हैं.
jha
India Women vs England Women : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में वेदा कृष्णमूर्ति की हुई वापसी