GUJ vs BIH Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 26, 2019 1:18 pm IST|Updated on: Feb 27, 2019 11:57 am IST

GUJ vs BIH Dream 11 Hindi Prediction | गुजरात बनाम बिहार, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019

GUJ vs BIH Match Prediction  | Who Will Win Today’s Match

 

Syed Mushtaq Ali Trophy 2019

Venue : Lalabhai Contractor Stadium , Surat

Date & Time : 27 Feb 2019, 2:00 PM IST

 

GUJ vs BIH Match Preview

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में गुजरात की टीम इस बार बेजोड़ प्रदर्शन कर रही है. पार्थिव पटेल की कप्तानी में टीम इस समय ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है. चार मैचों में टीम को तीन जीत मिली है. जबकि पिछले मैच में तामिलनाडू के खिलाफ गुजरात को महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

 

गुजरात को मिली 1 रनों की हार

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तामिलनाडू ने छह विकेट खोकर 125 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की पूरी टीम 124 रनों पर सिमट गयी.

गुजरात की ओर से बल्लेबाज चिराग गांधी ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली. लेकिन, दूसरी छोर पर साथ न मिलने के कारण टीम को अंतिम गेंद पर 1 रन से हारना पड़ा. अब गुजरात का मुकाबला बिहार से होगा.

 

WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खतरनाक आंद्रे रसेल की हुई विंडीज़ टीम में वापसी

बिहार को अब भी जीत की तलाश 

बता दें, बिहार की टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं. और तीनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. बिहार के लिए रणजी सीजन भले ही शानदार रहा हो. लेकिन, इस टी20 टूर्नामेंट बिहार की पूरी टीम फ्लॉप रही है. न तो आशुतोष अमन और समर कादरी की फिरकी का जलवा देखने को मिल रहा है.

और न ही बाबुल कुमार रन बना पा रहे हैं. खैर, गुजरात जैसी मजबूत टीम को हराना बिहार के लिए आसान नहीं होने वाला. देखने वाली बात होगी कि गुजरात की जीत का सिलसिला जारी रहेगा. या फिर बिहार की हार का सिलसिला.

 

GUJ vs BIH Team News

बिहार टीम लगातार मैच हार रही है. ऑलराउंडर Vivek Kumar को बाहर किया जा सकता है. 

बल्लेबाज Mangal Mehror पर भी गाज गिर सकती है. 

 

GUJ vs BIH  Squad

Gujarat Squad:

Parthiv Patel (c & wk), Piyush Chawla, Roosh Kalaria, Axar Patel, Priyank Panchal, Chirag Gandhi, Hardik Patel, Karan Patel, Kavish Panchal, Dhruv Raval, Hiten Mehra, Dhruv Patel, Urvil Patel, Arzan Nagwaswalla, Hemang Patel, Manish Sharma, Tejas Patel, Piyush Tanwar

 

Bihar Squad:

Samar Quadri, Babul Kumar, Keshav Kumar, Ashutosh Aman (c), MD Rahmatullah, Vijay Bharti, Vishal Das, Vivek Kumar, Mangal Mehrur, Asfan Khan, Prashant Singh, Puneet Malik, Yashvi Rishav, Rechanshu Shekhar, Piyush Singh

 

GUJ vs BIH Playing 11

Gujarat :

विकेटकीपर : Dhruv Rawal

बल्लेबाज : Urvil Patel, P Panchal, C Gandhi,  H Mehra

ऑलराउंडर : Axar Patel, Hemang Patel

गेंदबाज : Piyush Chawla, Tejas Patel, A Nagwaswalla, Hardik Patel

 

Bihar :

विकेटकीपर : A Khan

बल्लेबाज : Piyush Singh, Babul Kumar, MD Rahmatullah, Mangal Mehrur/ Vijay Bharti

ऑलराउंडर : Keshav Kumar, Ashutosh Aman (Doubt : Vivek Kumar)

गेंदबाज : Prashant Singh, Samar Quadri, Vishal Das

 

GUJ vs BIH Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : बिना कोई शक के Dhruv raval को टीम में शामिल करें. चार पारियों में ये बल्लेबाज 118 रन ठोक चुका है.

बल्लेबाज : Chirag Gandhi ने पिछले मैच में नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, टीम को जीत नहीं दिला सकें. लेकिन, ड्रीम 11 टीम में अगर आप चिराग गाँधी को चुनते हैं. तो आप जरुर जीत सकते हैं.

P Panchal गुजरात के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं. साथ ही टीम की कप्तानी भी करते हैं. H Mehra एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं. बाकी आप बिहार से Babul Kumar को टीम में रख सकते हैं. बाबुल कुमार बिहार टीम के जबरदस्त बल्लेबाज हैं. वो अलग बात है कि इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश है.

ऑलराउंडर : A Aman और Keshav Kumar लगातार निराश कर रहे हैं. लेकिन, इन दोनों में से किसी एक को जरूर टीम में रखें. गुजरात की ओर से Axar Patel और H patel को शामिल करें. बता दें, हेमांग पटेल ने अब तक छह विकेट झटके हैं.

गेंदबाज : P Chawla की फिरकी का जादू खूब चल रहे हैं. सात विकेट टीम के लिए ले चुके हैं. वहीं, बिहार की ओर से Samar Quadri बढ़िया विकल्प है. बहरहाल, कादरी के नाम तीन ही विकेट दर्ज है. तीसरे गेंदबाज के रूप में आप TR Patel को चुनें. गुजरात की ओर से इस गेंदबाज ने चार मैचों में छह विकेट लिए हैं.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article