WAS VS NOR DREAM 11 TEAM PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PKAYING 11
Updated on: Jul 20, 2018 2:29 am IST

इंग्लिश T20 ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप का अगला मैच Warwickshire और Northamptonshire की टीम के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए काफि महत्वपूर्ण रहेगा। इस मैच में फिलहाल पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर मौजूद Warwickshire की टीम पॉइंट टेलब में अंतिम पायदान पर मौजूद Northopmtonshire की मेज़बानी करेगा। यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है क्यों की दोनो ही टीमें इस मुकाबले को जितने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगाएगी।
इस मैच की घरेलू टीम जो की फिलहाल सबसे निचले पायदान पर है, इस मैच को जीत कर कुछ उपर उठना चाहेगा। जब से इसने अपने अभियान की शुरुआत इस टूर्नामेंट में की है तभी से यह टीम पॉइंट टेबल में निचले पायदान ओर ही बना हुआ है। इसने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से दो मैच ही जीतने में कामयाब रहा है जिस कारन इसका रन रेट नेगेटिव में चल रहा है। पिछले मैच में Durham के खिलाफ मैच गंवाने के बाद मुमकिन है की टीम अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलवा कर सकती है।
इस मैच में कप्तान Grant Elliot पर भी भारी दबाव है क्यों की इनकी टीम अब तक अच्छा नही कर पाई है। अतः इन्हें एक कप्तान के रूप में और एक बल्लेबाज़ के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए प्रदर्शन में सुधार लाना होगा।
WAS VS NOR TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
WAS VS NOR PLAYING 11
प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।
WAS VS NOR KEY PLAYERS
Warwickshire
पिछले मैच में Sam Hain ने 53 गेंदों में 95 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के बाद टीम को इनसे बाकी के बचे मैचों के लिए काफी उम्मीदें हैं।
कप्तान Grant Elliot का पिछले मैच में प्रदर्शन अच्छा रहा था। इन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये थे।
Northopmtonshire
पिछले मैच में कप्तान Alex Wakely ने Worcestershire के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेली थी। एक बार फिर से इनसे कुछ ऐसी ही धमाकेदार पारी की उम्मीद रहेगी।
WAS VS NOR DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।
Never miss an update, visit Google News & FOLLOW US.
