CHE VS KAR DREAM 11 PREDICTION तमिल नाडु T20 लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Jul 20, 2018 10:05 pm IST|Updated on: Jul 20, 2018 10:05 pm IST

तमिल नाडु T20 क्रिकेट लीग ले पिछले सीज़न की चैम्पियन टीम रही Chepauk Super Gillies पिछले दो मैच में मिली एक के बाद एक हार को भूला कर अपने अगले मुकाबले के ज़रिए वापसी करने की कोशिश करेगा। Chepauk Super Gillies का अगला मुकाबला Karaikudi Kaalai की टीम से होगा । यह मुकाबला चेन्नई के MA चिदम्बरम् मैदान पर खेला जाएगा।

Chepauk Super Gillies को इस टूर्नामेंट मे पहले मैच में ही 31 रनो से Ruby Trichy Warriors ने हराया था। Gillies को दूसरी बार हार का सामना Madurai Panthers के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करना परा था। इस मैच में Gillies को 26 रनो के अंतर से हार का सामना करना परा था। यह मैच Chepauk Super Gillies को को हर हाल में जितना होगा अगर वह प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करना चाहती है। प्लेऑफ में स्थान के लिए 5 मैच जीतने होते हैं।

दूसरी ओर Karaikudi Kaalai की बात करें तो यह टीम Lyca के खिलाफ सुपर ओवर तक खिंचे मैच जीतने में नाकाम रही थी लेकिन अगले मुकाबले में VB Kanchi Veerans के खिलाफ जीत दर्ज किया था।

CHE VS KAR TEAM NEWS

दो मैच में हार मिलने के बाद Chepauk Super Gillies की टीम अपने अंतिम एकादश में 1 या 2 बदलाव कर सकती है।

CHE VS KAR PLAYING 11

Chepauk Super Gillies Playing 11

विकेट किपर: S Karthik

बल्लेबाज़ : Baskaran Rahul, Ganga Sridhar Raju, Uthirasamy Sasidev, Gopinath

ऑलराउंडर : Sunny Kumar Singh (संशय: MK Sivakumar)

गेंदबाज : Murugan Ashwin R Vishaal M Siddharth (संशय: R Alexander)

 

 

Karaikudi Kaalai Playing 11

विकेट किपर : R Kavin

बल्लेबाज़: Srikkanth Anirudha, Rajhamany Srinivasan, V Aditya, M Shajahan

ऑलराउंडर : Maan Bafna

गेंदबाज : Yo Mahesh, S Mohan Prasath,S Swaminathan, (संशय: Velidi Lakshman, R Rajkumar)

 

 

CHE VS KAR KEY PLAYERS

 

CHEPAUK

इस टीम के लिए B Rahul ने अब तक अच्छा योगदान दिया है।

गेंदबाज़ी में M Ashwin ने 4 विकेट हासिल किए हैं।

 

Karaikudi

S Anirudh के बल्ले से अच्छे रन आए हैं।

टीम के प्रमुख गेंदबाज Yo Mahesh और S Swaminathan हैं।

CHE VS KAR DREAM 11 TEAM

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article