GUE vs GER Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
ICC T20 WC Europe Region Final 2019
Venue : Castel
Date and Time : 15 June 2019, 08:15 PM IST
गर्नसी और जर्मनी के बीच टी20 वर्ल्डकप यूरोप रीजन फाइनल 2019 का तीसरा मैच खेला जाएगा. मुकाबला कास्टेल में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में गर्नसी का ये दूसरा मुकाबला होगा.
इससे पहले मेजबान गर्नसी टीम जर्सी के खिलाफ पहले मैच में भिड़ेगी. ये मैच भी कास्टेल में ही खेला जाएगा. गौरतलब है कि 15 जून से लेकर 20 जून तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है. जहाँ, छह टीमें हिस्सा ले रही है.
सिंगल राउंड रोबिन के आधार पर टी20 वर्ल्डकप यूरोप रीजन फाइनल का आयोजन किया जा रहा है. टॉप पर रहने वाली टीम इसके बाद टी20 वर्ल्डकप क्वालीफायर 2020 टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगी.
उधर, इस अहम मुकाबले से पहले जर्मनी के कप्तान वेंकटरमन गणेशन ने प्रेस कांफ्रेस में क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. वेंकटरमन का मानना है कि क्रिकेट के सफर में उनके पिता का अहम योगदान रहा है.
साथ ही जर्मनी में बीते तीन-चार सालों में क्रिकेट को लेकर लोगों के बीच क्रेज बढ़ा है. ऐसे में जर्मनी अगर ये टूर्नामेंट जीतने में सफल रहती है. तो फिर इस देश में क्रिकेट को लेकर लोग काफी गंभीर भी होंगे.
दोनों टीमों ने अपने स्कवाड का ऐलान कर दिया है.
Guernsey
Joshua Butler (C), Ashley Wright, Ben Ferbrache, Lucas Barker, Oliver Newey (WK), Jordan Martel, Thomas Veillard, Thomas Kimber, Matthew Stokes, William Peatfield, Luke Le Tissier, David Hooper, Nicholas Buckle, Anthony Stokes
वो तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनको नहीं मिला विश्व कप में कभी खेलना का मौका
Germany:
Venkatraman Ganesan (C), Daniel Weston (WK), Muslim Yar Ashraf, Izatullah Dawlatzai, Amir Khan Mangal, Asad Mohammad, Mudassar Muhammad, Vijayshankar Bangalore Chikkannaiah, Harmonjot Singh, Hamid Ahmed Wardak, Rishi Pillai, Oliver Rayner, Craig Meschede, Dieter Klein
Guernsey :
Joshua Butler (C), Ashley Wright, Ben Ferbrache, Lucas Barker, Oliver Newey (WK), Matthew Stokes, William Peatfield, Luke Le Tissier, David Hooper, Nicholas Buckle, Anthony Stokes
Germany:
D Weston, David Klien, Mudassar Muhammad, Izatullah Dawlatzai., Oliver Rayner, Vijayshankar Chikkannaiah, M Ashraf, Harmanjot Singh, R Pillai, Craig Meschede, V Ganesan
गर्नसी की ओर से कप्तान J Butler ने पिछले मैच में जर्सी के खिलाफ 61 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली है.
M Stokes ने चार पारियों में 94 रन बनाए हैं. अपनी टीम के लिए वह पारी की शुरूआत करते हैं.
N Buckle ने दो पारियों में तीन विकेट हासिल किये हैं.
D Hooper ने जर्सी के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी की. एक विकेट उन्होंने चटकाए.
V Chikkannaiah ने पांच इनिंग्स में एक फिफ्टी की मदद से 125 रन बटोरे हैं.
M Muhammad के नाम 73 रन इतनी ही पारियों में दर्ज है.
O Rayner मिडिलसेक्स के लिए काउंटी खेलते हैं. और टीम के मुख्य गेंदबाज भी हैं. पिछली तीन पारियों में छह विकेट उन्होंने चटकाए हैं.