DEN vs NOR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
ICC T20 WC Europe Region Final 2019
Venue : St Peter Port
Date & Time : 17 Jun 2019, 3:30 PM IST
आईसीसी द्वारा आयोजित टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन फाइनल में चौथा मुकाबला डेनमार्क और नॉर्वे के बीच खेला जाएगा. सेंट पीटर्स फोर्ट के मैदान पर ये मैच खेला जाएगा.
इससे पहले टीम टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में इटली से भिड़ेगी. नॉर्वे की कप्तानी कर रहे रजा इकबाल इस मैच के लिए तैयार हैं. और मुकाबले से पहले उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में आगामी मैचों के बारे में भी बड़ी बात कही है.
रजा इक़बाल ने कहा,” मैं अक्सर क्रिकेट पार्क में लोगों को खेलते देखता है. और इसी दौरान मुझे क्रिकेट की ओर दिलचस्पी हुई. इसके बाद मैंने स्कूल, कॉलेज और क्लब के लिए खेलना शुरू किया.
उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम में कई शानदार टैलेंट हैं, जो नॉर्वे के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर, हम क्वालीफाई करने में सफल रहते हैं तो ये सपने सच होने जैसा होगा.”
दूसरी ओर, डेनमार्क टीम की कमान हामिद मजहर के हाथों में है. हामिद भी आने वाले मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. और नॉर्वे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए डेनमार्क टीम काफी उत्सुक हैं.
Hamid Mazhar डेनमार्क की कप्तानी संभाल रहे हैं.
Norway की कमान Raza Iqbal के हाथों में है.
डेनमार्क और नॉर्वे ने अपने स्कवाड का ऐलान कर दिया है.
चोटिल शिखर धवन की रिकवरी के तौर पर इंग्लैंड रवाना हुआ ये स्टार बल्लेबाज
Denmark:
N Laegsgaard, H Shah, T Bharaj, A Uddin, Z Shah, D Kham, S Ahmed, A Hashmi, OD hAld, J Jojo, B Shah
Norway :
R Iqbal, E Ul Haq, W Ghauri, A Iqbal, T Ali, H Niazi, A Shaikh, K Ahmed, S Waqas Ahmed, P Bhart, J Sheikh
Denmark:
Saif Ahmad, Rizwan Tariq Mahmood, Hamid Mazhar Shah (C), Taranjit Singh Bharaj, Nicolaj Damgaard Laegsgaard, Oliver Damgaard Hald, Anders Bülow, Anique Uddin
HAM Shah ने अपने पहले मुकाबले में ही चार विकेट हासिल किये.
OD Hald बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. पिछले मैच में इन्होंने 17 रन देकर दो विकेट चटकाए थे.
A Hashmi टीम के एवरेज बल्लेबाज हैं. पहले मैच में 29 रन बनाने में सफल रहे.
SA Ahmed ने भी 25 रनों की लाजवाब पारी खेली.
H Niazi ने दो मैचों में दो विकेट निकाले हैं. नॉर्वे के गेंदबाज विकेट निकालने में असफल रहे हैं.
P Bhart ने किफायती गेंदबाजी की है. एक मेडन सहित उन्होंने 14 रन देकर एक विकेट अपने नाम किये.
बल्लेबाजी में कप्तान Raza Iqbal ने सबसे अधिक 50 रन अब तक बनाए हैं. A Iqbal के नाम 49 रन दर्ज है.