GUE vs JER Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
ICC WC Europe Region Final 2019
Venue: Wickwar
Date & Time : 15 Jun 2019, 3:30 PM IST
शनिवार, 15 जून से आईसीसी के तत्वावधान यूरोपियन रीजन वर्ल्ड टी20 फाइनल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी गर्नसी कर रहा है. साथ ही गर्नसी टीम हिस्सा भी ले रही है.
यूरोपियन रीजन वर्ल्ड टी20 फाइनल टूर्नामेंट सिंगल राउंड रोबिन के तर्ज पर खेला जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि सभी टीमें एक ही दिन दो-दो मैच खेलने वाली है.
सभी टीमें पांच-पांच मुकाबले खेलेगी. जहाँ, ज्यादा जीत या अंक हासिल करने वाली टीम सीधे 2020 के वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
गर्नसी के साथ डेनमार्क, जर्मनी, इटली, जर्सी और नॉर्वे की टीमें भी इस टूर्नामेंट में खेलेगी. खैर, टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान गर्नसी और जर्सी के बीच खेला जाएगा.
गर्नसी के कप्तान J Butler हैं.
जर्सी की कमान Charles Perchard के हाथों में है.
दोनों टीमों ने अपने स्कवाड का ऐलान कर दिया है.
शहजाद के बाद ये मुख्य गेंदबाज भी हो सकता है विश्व कप से बाहर
Jersey:
Charles Perchard (C), Corey Bisson, Dom Blampied, Harrison Carlyon, Jake Dunford (WK), Nick Ferraby, Anthony Hawkins-Kay, Jonty Jenner, Elliot Miles, Rhys Palmer, Will Robertson, Ben Stevens, Julius Sumerauer, Ben Ward
Guernsey:
Joshua Butler (C), Ashley Wright, Ben Ferbrache, Lucas Barker, Oliver Newey (WK), Jordan Martel, Thomas Veillard, Thomas Kimber, Matthew Stokes, William Peatfield, Luke Le Tissier, David Hooper, Nicholas Buckle, Anthony Stokes
Jersey:
Charles Perchard (C), N Ferraby, H Carlyon, D Blampied, B Stevens, B Ward, C Bisson, E Miles, R Palmer, A Hawkins-Kay
Guernsey:
Joshua Butler (C), Oliver Newey (WK), David Hooper, Ben Ferbrache, Lucas Barker, A Stokes, Matthew Stokes, W Peatfield, T Veillard, Nicholas Buckle,
Jersey :
E Miles ने जर्सी के लिए सबसे अधिक तीन मैचों में सात विकेट झटके हैं.
कप्तान C Perchard ने भी तीन टी20 मैचों म 6 विकेट हासिल किये हैं.
Dam Blampeid मुख्य गेंदबाज हैं. और इनके नाम टी20 में छह विकेट दर्ज है. साथ ही तीन पारियों में 92 रन भी ठोके हैं.
बल्लेबाजी की बात करें तो Nick Ferraby जर्सी के लीडिंग रन स्कोरर हैं. 2 मुकाबलों में 94 रन बनाए हैं.
Guernsey :
कप्तान Joshua Butler ने अपनी टीम के लिए 3 पारियों में 61 रन बनाए हैं.
M Stokes गर्नसी के लीडिंग रन स्कोरर हैं. तीन मुकाबलों में 78 रन इनके नाम दर्ज है.
N Buckle, D Hooper ने दो टी20 मैचों में तीन-तीन विकेट अपने नाम किये हैं.