ITA vs NOR Dream 11 Hindi Prediction टी20 वर्ल्डकप यूरोप रीजन फाइनल 2019 Team News, Playing 11

Published on: Jun 14, 2019 4:12 pm IST|Updated on: Jun 15, 2019 1:31 pm IST

ITA vs NOR Dream 11 Hindi Prediction | इटली बनाम नॉर्वे 

ITA vs NOR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

ICC WC Europe Region Final 2019

Venue: Wickwar

Date & Time : 15 Jun 2019, 03:00 PM IST

ITA vs NOR Match Preview

आगामी 2020 टी20 वर्ल्डकप ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने यूरोपियन देशों को इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का सुनहरा मौका दिया है.

15 जून से गर्नसी में यूरोप रीजन फाइनल टी20 वर्ल्डकप का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें विजेता टीम को 2020 के टी20 वर्ल्डकप क्वालीफायर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

इस टूर्नामेंट में यूरोप की कुल छह टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें मेजबान गर्नसी के अलावा जर्सी, इटली, डेनमार्क, नॉर्वे और जर्मनी की टीमें शामिल है.

टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले इटली और नॉर्वे की टीम भिड़ेगी. ये मैच सेंट पीटर फोर्ट के मैदान पर खेला जाएगा. इटली टीम की अगुवाई शान मुनासिंघे कर रहे हैं. जबकि नॉर्वे की कमान रजा इकबाल के हाथों में है.

ITA vs NOR Team News

इटली की कप्तानी Shan Munasinghe कर रहे हैं.

B Perera और Manpreet Singh  पारी की शुरुआत करेंगे.

Baljit Singh स्पिनर के तौर पर खेलेंगे.

Gareth Berg और R Hasan पेस अटैक संभालेंगे.

Norway :

Norway के कप्तान Raza Iqbal हैं.

P Agnihotri और Raza Iqbal इनिंग की शुरूआत करेंगे.

Khizer Ahmed तीसरे नम्बर पर आ सकते हैं.

 

ITA vs NOR Squad

Italy:
Shan Munasinghe (C), Joy Perera, Rakibul Hasan, Nick Maiolo, JP Meade, Gareth Berg, Rehman Abdul, Shameera Kuruppu, Michael Ross, Simranjit Singh, Baljit Singh, Charanjeet Singh, Jasspreet Singh, Manpreet Singh (WK)

 

शहजाद के बाद ये मुख्य गेंदबाज भी हो सकता है विश्व कप से बाहर

 

Norway:
Raza Iqbal (C), Khizer Ahmed (WK), Waqas Ahmed, Prithvi Bhart, Walid Ghauri, Henry Glanfield, Ansar Iqbal, Javed Maroofkhail, Faizan Mumtaz, Hayatullah Niazi, Abdullah Sheikh, Junaid Sheikh, Ali Tafseer, Ehtsham Ul Haq

 

ITA vs NOR Playing 11

Italy :

B Perera, Shan Munasinghe (C), Baljit Singh, Manpreet Singh (WK), Rehman Abdul, JP Meade, Nick Maiolo, Michael Ross, Rakibul Hasan

 

Norway –

Raza Iqbal (C), Junaid Sheikh, Khizer Ahmed (WK), Abdullah Sheikh, Ansar Iqbal, Faizan Mumtaz, Hayatullah Niazi, Prithvi Bhart,

ITA vs NOR Dream 11 Fantasy Tips

M Ross ने दो मैचों में चार विकेट अपने नाम किये हैं.

B Perera ने जर्मनी के खिलाफ अपने पिछले मैच में 67 रनों की पारी खेली थी. B Perera का एवरेज बढ़िया है. घरेलू सर्किट में लगभग 46 की औसत से उन्होंने रन बनाए हैं.

N Maiolo काफी टैलेंटेड प्लेयर हैं. पिछले पांच मैचों में आठ विकेट लेने के अलावा 204 रन भी बनाए हैं. इस दौरान एक शतक भी उन्होंने लगाए हैं.

Rakibul Hasan ने पिछले 5 मुकाबलों में दस विकेट अपने नाम किये हैं.

Hayatullah Niazi ने पांच पारियों में 6 विकेट हासिल किये हैं.

देखें वीडियो :

https://www.youtube.com/watch?v=bvP5v3bivhI&t=78s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article