GUJ vs RAI Dream11 Hindi Prediction, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, Team News, Playing 11

Published on: Mar 10, 2019 2:24 pm IST|Updated on: Mar 10, 2019 5:57 pm IST

GUJ vs RAI Dream11 Team|गुजरात बनाम रेलवे

 GUJ vs RAI Dream11|Who Will Win Today Match

Indore March 11 at 9:30 AM

 

 

GUJ vs RAI Match Preview

अपने पिछले मैच में हार का सामना करने वाली Railways की टीम अपने अगले मुकाबलें में Gujarat की टीम से होगा। Railways की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Jharkhand के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में टीम इस मुकाबलें में वापसी करना चाहेंगी। जबकि Gujarat की टीम का प्रदर्शन सुपर लीग स्टेज में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

 

वापसी करना चाहेंगी रेलवे की टीम

Railways की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में निराशाजनक रहा था। ऐसे में टीम इस मैच में जोरदार वापसी करना चाहेंगी। Jharakhand के खिलाफ मैच में टीम का बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गया था। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

टीम की ओर से Pratham Singh ही टिक कर खेलने में कामयाब रहे थें। Pratham ने 39 गेंदों में 41 रन की पारी खेली थी। जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आए थें।

टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में संतोषजनक प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम के गेंदबाज अहम मौको पर विकेट लेने में जरुर नाकामयाब रहें थें। Harsh Tyagi ने बढिया गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी गुजरात की टीम

Gujarat की टीम का प्रदर्शन सुपर स्टेज में कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि टीम जोरदार वापसी करने की काबिलियत रखती है। ऐसे में इस मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Priyank Panchal ने टूर्नामेंट में कुछ कमाल की पारियां खेली है।

जबकि गेंदबाजी में A Nagawaswalla ने बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Axar Patel और Piyush Chawla के रुप में टीम के पास दो दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो किसी भी मैच का रुख अकेले दम पर पलटने का दम रखतें है।

 

GUJ vs RAI Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

GUJ vs RAI Playing 11

 

Gujarat Playing 11

विकेटकीपर : Dhruv Raval

बल्लेबाज : K Patel, C Gandhi, P Panchal, , P Tanwar, K Panchal

ऑलराउंडर : A Patel, P Chawla

गेंदबाज : Hemang Patel, A Nagwaswalla, Tejas Patel

 

Railways Playing 11

विकेटकीपर : Amit Paunikar

बल्लेबाज : M Devdhar, Pratham Singh, Ashish Yadav, Abhinav Dixit

ऑलराउंडर : Harsh Tyagi, P Awasthi

गेंदबाज :  Anureet Singh, Amit Mishra, K Upadhyay

 

GUJ vs RAI SQUAD

Gujarat Squad  – Parthiv Patel (c & wk), Piyush Chawla, Roosh Kalaria, Axar Patel, Priyank Panchal, Chirag Gandhi, Hardik Patel, Karan Patel, Kavish Panchal, Dhruv Raval, Hiten Mehra, Dhruv Patel, Urvil Patel, Arzan Nagwaswalla, Hemang Patel, Manish Sharma, Tejas Patel, Piyush Tanwar

Railways Squad  – Anureet Singh, Amit Paunikar, Krishnakant Upadhyay, Ashish Yadav, Manjeet Singh, Prashant Gupta (c), Prashant Awasthi, Amit Mishra, Mrunal Devdhar, Harsh Tyagi, Pratham Singh, Ambikeshwar Mishra, Abhinav Dixit, Gandhar Bhatawadekar, Amit Chopra

 

GUJ vs RAI Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dhruv Raval सबसे अच्छे विकल्प होगें। Raval के पास बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता है। वही, उन्होने इस सीजन कुछ कमाल की पारिया भी खेली है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Pratham Singh, M Devdhar, P Panchal, C Gandhi सबसे अच्छे विकल्प होगें। P Panchal ने इस सीजन शानदार प्रदर्शऩ किया है। वही, Pratham Singh भी अच्छी लय में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Harsh Tyagi, A Patel, P Chawla सबसे अच्छे विकल्प होगें। Harsh Tyagi ने पिछले मैचोे में गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि Axar Patel बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Anureet Singh, K Upadhyay, A Nagwaswalla सबसे अच्छे विकल्प होगें। Anureet Singh ने बढिया गेंदबाजी की है। वही, A Nagwaswalla ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article