KAR vs MAH Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 27, 2018 12:40 pm IST|Updated on: Nov 27, 2018 6:28 pm IST

KAR vs MAH Dream 11 Team| कर्नाटक बनाम महाराष्ट्र, रणजी ट्रॉफी 2018-19

KAR vs MAH Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Ranji Trophy 2018-19

KAR vs MAH Match Details:

Venue: Srikantadatta Narasimha Raja Wadiyar Ground, Mysore

Time: 9:30 AM, Nov 28-1 Dec 2018

 

KAR vs MAH Match Preview

रणजी ट्रॉफी के अन्य मुकाबले में बुधवार को महाराष्ट्र का सामना कर्नाटक से होने वाला है. दोनों ही टीमें घरेलू क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. ऐसे, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच ये मुकाबला टक्कर का होने वाला है. बता दें, पिछले मैच में कर्नाटक की टीम मुंबई से भिड़ी थी.

 

जहाँ कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ के 161 रनों की शानदार पारी के दम पर कर्नाटक ने 400 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मुंबई की टीम 205 रनों पर ही सिमट गयी. कर्नाटक की ओर से रोनित मूरे ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने नाबाद 71 रन बनाए और मैच ड्रा साबित हुआ.

 

महाराष्ट्र के बल्लेबाज हैं फॉर्म में

दूसरी ओर, महाराष्ट्र ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं. और दोनों मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका. हालांकि, टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली थी. बडौदा के खिलाफ चिराग खुराना और नौशाद शेख ने भी मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी की थी. जबकि गेंदबाजी में समद फलाह, सत्यजीत बचाव और अनुपम संकलेचा ही प्रभावशाली नजर आए हैं.

 

KAR vs MAH Team News

  1. महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने ये मैच नहीं खेल सकेंगे. फिलहाल, अंकित इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं.
  2. कर्नाटक की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है.
  3. बिन्नी की जगह यंग टैलेंट देवदत्त और अभिषेक रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है.
  4. विनय कुमार इस मैच में भाग लेंगे और करुण नायर की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी करेंगे.
  5. महाराष्ट्र की कमान राहुल त्रिपाठी संभालेंगे.

KAR vs MAH Full Squad

Karnataka Squad:

Shreyas Gopal (c), Sharath BR (wk), Dega Nischal, Shishir Bhavane, Mir Kaunain Abbas, Krishnamurthy Siddharth, Stuart Binny, Jagadeesha Suchith, Abhimanyu Mithun, Ronit More, Prasidh Krishna, Liyan Khan, Srinivas Sharath, Pavan Deshpande, Vinay Kumar

 

Maharashtra Squad:

Ankeet Bawne (c), Rohit Motwani (wk), Ruturaj Gaikwad, Chirag Khurana, Naushad Shaikh, Kedar Jadhav, Rahul Tripathi, Ashay Palkar, Anupam Sanklecha, Satyajeet Bachhav, Samad Fallah, Nikit Dhumal, Swapnil Gugale, Harshad Khadiwale, Mukesh Choudhary, Jay Pande

 

KAR vs MAH Playing 11

KARNATAKA

विकेटकीपर : Sharath BR

बल्लेबाज :Dega Nischal, Krishnamurthy Siddharth,Mir Kaunain Abbas, Devdutt Padikal/Abhishek Reddy

ऑलराउंडर : Shreyas Gopal, Jagadeesha Suchith

गेंदबाज : Abhimanyu Mithun, Ronit More, Prasidh Krishna, Vinay Kumar (c)

 

MAHARASHTRA

विकेटकीपर : Rohit Motwani

बल्लेबाज : Ruturaj Gaikwad, Rahul Tripathi, Naushad Shaikh

ऑलराउंडर : Kedar Jadhav, Chirag Khurana, Satyajeet Bachhav

गेंदबाज : Samad Fallah, Ashay Palkar, Anupam Sanklecha

 

KAR vs MAH Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : B Sharath ने विदर्भ के खिलाफ 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसी बिनाह पर हमने शरत को टीम में तरजीह दी है. रोहित मोटवानी बल्ले से उतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं.

बल्लेबाज : कर्नाटक की तरफ से KV Siddharth प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं. मुंबई के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 161 और दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाए थे. इसके अलावा D Nischal ने विदर्भ के खिलाफ शतक जमाया था.

महाराष्ट्र की तरफ से Rahul Tripathi मुख्य बल्लेबाज हैं. और इनसे आप रन की उम्मीद भी कर सकते हैं. R Gaikwad और N Shaikh अमूमन हर मैच में रन बना रहे हैं. और ये दोनों बल्लेबाज टीम की रीढ़ की हड्डी भी माने जाते हैं.

ऑलराउंडर : J Suchith बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. विदर्भ के खिलाफ सूचित ने 9 विकेट झटके थे.

गेंदबाज : महाराष्ट्र की तरफ से A Sanklecha और S Bachhaw ऐसे गेंदबाज हैं. जो फिलहाल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. और विकेट निकाल रहे हैं. कर्नाटक के R More ने मुंबई के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे. जबकि Vinay Kumar टीम के मुख्य और अनुभवी गेंदबाज हैं.

 

 

 

 

 

DLH VS PUN DREAM 11 TEAM रणजी ट्रॉफी 2018-19 MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article