Published on: Mar 11, 2019 5:10 pm IST|Updated on: Mar 12, 2019 1:23 pm IST
KAR vs VID Match Prediction | Who Will Win Today’s match
Venue: Emerald High School Ground, Indore
Date & Time : Mar 12, 01:30 PM IST
सुपर लीग के एक आखिरी मैच में कर्नाटक का सामना रणजी चैंपियन विदर्भ से होगा. ग्रुप में टॉप पर काबिज कर्नाटक फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगा. एक कर्नाटक ही ऐसी टीम है, जो अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में मैच नहीं हारी है.
टीम का विजयी रथ लीग स्टेज से ही चल रहा है. यही वजह है कि कर्नाटक को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. मनीष पांडे की अगुवाई में कर्नाटक टीम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. पिछले मैच में टीम ने दिल्ली को आठ विकेटों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 109 रन ही बना सकी.
जवाब में कर्नाटक ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. कर्नाटक की तरफ से इस मैच में मयंक अग्रवाल 43 रन बनाकर नाबाद रहे. तो वहीं, करुण नायर ने 23 गेंदों पर 42 रनों पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
दूसरी ओर, विदर्भ ने तीन मुकाबलों में दो जीत हासिल की है. आठ अंकों के साथ विदर्भ अब भी दूसरे स्थान पर है. पिछले मैच में टीम का सामना मुंबई से हुआ था. जहाँ, रणजी चैंपियन को मुंबई ने छह विकेटों से हरा दिया.
विदर्भ के पास फाइनल में जगह बनाने के अब भी चांसेज है. बशर्ते, विदर्भ टॉप पर काबिज कर्नाटक को इस मैच में बुरी तरह पटखनी दे तो. इसके बाद भी रनरेट देखा जाएगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Vidarbha Squad:
Faiz Fazal (c), Umesh Yadav, Ganesh Satish, Shrikant Wagh, Apoorv Wankhade, Akshay Wakhare, Ravi Jangid, Shalabh Shrivastava, Jitesh Sharma (wk), Akshay Karnewar, Rajneesh Gurbani, Akshay Wadkar, Yash Thakur, Rushabh Rathod, Darshan Nalkande, Atharwa Taide
Karnataka Squad:
Vinay Kumar, Manish Pandey (c), Abhimanyu Mithun, Mayank Agarwal, Karun Nair, Shreyas Gopal, KC Cariappa, Jagadeesha Suchith, Rohan Kadam, V Koushik, Sharath BR (wk), Prasidh Krishna, Krishnamurthy Siddharth, Manoj S Bhandage, Luvnith Sisodia
Vidarbha :
विकेटकीपर : Jitesh Sharma
बल्लेबाज : A Taide, Ganesh Satish, R Rathod
ऑलराउंडर : Ravi Jangid, A Wankhade, A Karnewar
गेंदबाज : Umesh yadav, S wagh, Yash thakur, A Wakhare
Karnataka
विकेटकीपर : BR Sharath
बल्लेबाज : Karun Nair, M agarwal, Manish Pandey, Rohan Kadam
ऑलराउंडर : J Suchith
गेंदबाज : Vinay Kumar, Shreyas Gopal, KC kariappa, V Koushik, A Mithun
विकेटकीपर : Jitesh Sharma ने 9 पारियों में 230 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज : R Rathod ने 5 पारियों में 155 रन बनाए हैं. R kadam के बल्ले से सबसे ज्यादा 437 रन निकले हैं. Manish pandey सात पारियों में 282 रन बना चुके हैं. तो, Karun Nair के बल्ले से भी 213 रन निकले हैं. mayank Agarwal को जरूर टीम में शामिल करें. पिछले मैच में मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
ऑलराउंडर : A Karnewar ने 13 विकेट हासिल किये हैं. वहीं, A TAide ने 176 रन अपने खाते में जोड़े हैं. J Suchith को ले सकते हैं आप.
गेंदबाज : S wagh ने 11 विकेट हासिल किये हैं. तो, V Koushik ने 16 शिकार किये हैं. S Gopal के नाम 13 विकेट दर्ज है.
NZ vs BAN 2ND TEST:- न्यूजीलैंड को लगा झटका चोटिल कप्तान केन विलियम्सन को जाना पड़ा अस्पताल