KXIP vs DC Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Mar 31, 2019 1:09 pm IST|Updated on: Apr 1, 2019 3:36 pm IST

KXIP vs DC Dream11 Team|किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स|KXIP vs DC Match Preview

अपने पिछले मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज करने के बाद Kings Xi Punjab की टीम आईपीएल के 13वें मुकाबलें में Delhi Capitals से भिड़ेंगी। Kings Xi Punjab ने अपने आखिरी मैच में Mumbai Indians को 8 विकेट से मात दी थी।

वही, Delhi Capitals ने बेहद रोमांचक मुकाबले मे Kolkata Knight Riders को सुपर ओवर में महज तीन रन से मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमों इस मैच में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगी।

 

जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी पंजाब की टीम

Kings XI Punjab की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। खासतौर पर टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजो ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो KL Rahul का फॉर्म में वापिस आना टीम के लिए अच्छी खबर है। जबकि गेल हर मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे है। Mayank Aggarwal ने पिछले मैच में तेज तर्रार पारी खेल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में इस मैच में भी टीम उनसे ऐसे ही पारी की उम्मीद करेगी।

हालांकि Murgan Ashwin को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थें। Murgan Ashwin ने जरुर किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

दमदार जीत से बढा है दिल्ली कैपिटल्स का मनोबल

युवा खिलाड़ियों से सजी Delhi Capitals की टीम ने अपने आखिरी मैच में Kolkata Knight Riders के विजयरथ पर ब्रेक लगाया था। सुपर ओवर तक पहुंच मैच में Rabada की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम ने 3 रन से जीत अपने नाम की थी।

टीम की बल्लेबाजी में Pirthvi Shaw ने 99 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। जबकि कप्तान Shreyas Iyer भी बढिया लय में नजर आए थें। हालांकि टीम के गेंदबाज पिछले मैच में शुरुआती विकेट चटकाने के बाद आखिरी ओवरों में रनों पर लगाम नहीं लगा सके थें।

 

KXIP vs DC Team News

Kings Xi Punjab की टीम इस मैच में Mujeeb को टीम में शामिल कर सकती है।

Hardus Viljoen को इस मैच में टीम से बाहर किया जा सकता है। वो दोनों ही मैचों में काफी महंगे साबित हुए है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

पिच कंडिशन

Bindra Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में इस मैच में काफी रन बनते हुए दिख सकते है।

 

KXIP vs DC Head to Head

Kings XI Punjab और Delhi Capitals की टीम अबतक 22 दफा एक दूसरे आमने-सामने आई है। जिसमे 13 बार Kings Xi Punjab ने जीत दर्ज की है। जबकि 9 दफा Delhi ने मैच को अपने नाम किया है।

 

यह भी पढ़े – RR vs RCB Dotball Prediction | IPL Preview | Team News & Fantasy Team

 

KXIP vs DC Playing 11

 

Kings XI Punjab Playing 11

विकेटकीपर : KL Rahul

बल्लेबाज : Chris Gayle, Mayank Agarwal, S Khan, D Miller, Mandeep Singh

ऑलराउंडर : R Ashwin,

गेंदबाज :  M Ashwin, Mujeeb ur Rahman, M Shami

 

 Delhi Capitals Playing 11

विकेटकीपर: R Pant

बल्लेबाज : P Shaw, S Dhawan, S Iyer, C Ingram,

ऑलराउंडर: H Vihari, C Morris

गेंदबाज: K Rabada, H Patel, Amit Mishra, S Lamichane

 

 

KXIP vs DC SQUAD

Kings XI Punjab Squad – Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul, Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar

Delhi Capitals Squad – Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Harshal Patel, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Kagiso Rabada, Rahul Tewatia, Avesh Khan, Nathu Singh, Rishabh Pant, Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford

 

KXIP vs DC Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर  के तौर पर  KL Rahul बेहतर विकल्प होगें। Rahul के लिए यह घरेलू मैदान होगा। साथ ही वो फॉर्म में वापसी कर चुके है। ऐसे में वो इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Prithvi Shaw, Chris Gayle, Mayank Aggarwal, Shreyas Iyer सबसे अच्छे विकल्प होगें। Shaw ने पिछले मैच मे शानदार 99 रनों की पारी खेली थी। जबकि Mayank ने आखिरी मैच में गेम चेंजिंग पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Chris Morris, R Ashwin सबसे बेहतर विकल्प होगें। Morris बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकतै है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Kagiso Rabada, Sandeep Lamichhane, M Ashwin, M Shami सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rabada ने पिछले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। जबकि M Ashwin ने किफायती गेंबदाजी के साथ दो विकेट भी अपने नाम किए थें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article