Published on: Mar 15, 2019 5:42 pm IST|Updated on: Mar 16, 2019 11:14 am IST
MOU vs MT Dream 11 Hindi Prediction | माउंटटेनीयर्स बनाम मैटाबेलेलैंड टस्कर्स
MOU vs MT Match prediction | Who Will Win Today’s match
Zimbabwe T-20 Tournament
Venue: Harare Sports Club, Harare
Date & Time : 16 March 2019, 1:00 PM IST
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट में शनिवार को मैटाबेलेलैंड टस्कर्स का सामना माउंटटेनीयर्स से होगा. ये दोनों टीमों का आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. इससे पहले दोनों टीमें एक दफा भिड़ चुकी है.
जहाँ, टस्कर्स को 106 रनों की बड़ी जीत मिली थी. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए टस्कर्स ने माउंटेनीयर्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में माउंटेनीयर्स महज 69 रनों पर ही सिमट गयी.
उधर,मैटाबेलेलैंड टस्कर्स ने पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ टॉप पर काबिज है. पिछले मुकाबले में टस्कर्स का सामना राइनोज से हुआ था. जहाँ, टीम ने 83 रनों की बड़ी जीत हासिल की.
मैटाबेलेलैंड टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से स्तर बल्लेबाज क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के भी लगाए.
इसके अलावा कुंजे ने भी इस मैच में बढ़िया बल्लेबाजी की. 28 गेंदों पर उन्होंने 39 रन बनाए. बदकिस्मती रहे कि लगातार दूसरे मैच में रन आउट हो गये. जवाब में उतरी मिडवेस्ट राइनोज की पूरी टीम को टस्कर्स के गेंदबाजों ने 106 रनों पर समेट दिया. शुमा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. तो मुसेक्वा और सीन विलियम्स को दो-दो विकेट मिले.
Stay Tuned
MOU vs MT Squad
Mountaineers :
TL Chatara, T Kagumba, I Kaia, R Kaia, KT Kasuza, T Maruma, H Masakadza, SW Masakadza, WP Masakadza, WT Mashinge, N M’shangwe, F Mutizwa, VM Nyauchi, KL Sauramba, DT Tiripano, TE Tsiga
Matabeleland Tuskers
BB Chari, CR Ervine, ST Handirisi, C Kunje, TP Maruma, E Masuku, TM Mboyi, CB Mpofu, N Mpofu, TR, Mupariwa, C Ncube, A Ndlovu (c), J Nyumbu, CK Tshuma, SC Williams
MOU vs MT Playing 11
Matabeleland Tuskers :
विकेटकीपर: ST Handirisi
बल्लेबाज: BB Chari, C Ervine, S Williams, C Ncube, C Kunje
ऑलराउंडर: T Shumba, TM Mboyi
गेंदबाज: C Mpofu, CK TShuma,A Ndlovu,
विकेटकीपर: F Mutizwa
बल्लेबाज: T Maruma, I Kaia, T Tsiga, M Kasuza,
ऑलराउंडर: S Masakadza, N Mushangwe, R Kaia
गेंदबाज: T Chatara, DTiripano,, W Masakadza, W Mashinge
MOU vs MT Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : S Handirisi ने इस टूर्नामेंट में 70 रन बनाए हैं. वहीं, F Futizwa ने चार पारियों में 67 रन बटोरे हैं.
बल्लेबाज : K Kasuza को तीन पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है. और 26 रन उनका उच्च स्कोर रहा है. T Maruma की बल्लेबाजी खराब रही है. लेकिन, ऑप्शन के तौर पर आप इन्हें देख सकते हैं.
C Ervine ने सबसे ज्यादा 273 रन ठोके हैं. इसलिए, इरविन को आप कप्तान बना सकते हैं. शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. पिछले मैच में नाबाद 73 रन बनाए थे. B Chari ने चार पारियों में 211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं.
ऑलराउंडर : R Kaia ने 90 रन बनाए हैं. Sean Williams ने 77 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी हासिल किये हैं.
गेंदबाज : T Chatara ने सात विकेट झटके हैं. A Ndlovu ने पिछले मुकाबले में बढ़िया गेंदबाजी की थी. 2 विकेट उन्हें मिले थे. T Tshuma ने पांच शिकार किये हैं,.