UAE vs USA Dream11 Hindi Prediction, दूसरा टी20, Team News, Playing 11

Published on: Mar 15, 2019 5:49 pm IST|Updated on: Mar 16, 2019 11:44 am IST

UAE vs USA Dream11 Team|यूएई बनाम यूएस

 UAE vs USA Dream11|Who Will Win Today Match

Dubai March 16 at  3:30 PM

 

UAE vs USA Match Preview

दुबई में खेली जारी दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबलें में USA की टीम का सामना UAE की टीम से होगा। UAE की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी। वही, USA की टीम अपनी पहली अंतरराष्टीय सीरीज को यादगार बनाना चाहेंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा गया था।

दमदार नजर आती है मेजबान टीम

UAE की बात की जाए तो टीम का पलड़ा घरेलू परिस्थितियों में भारी नजर आता है। वही, टीम के पास टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी भी मौजूद है। जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है।

टीम की बल्लेबाज पर नजर डालें तो Ashfaq Ahmed, Shaiman Anwar जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी मे टीम काफी संतुलित नजर आती है।

वही, Rohan Mustafa की वापसी से टीम को काफी मजबूती मिली है। Rohan बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही, गेंदबाजी में टीम के पास कप्तान Mohammad Naveed, Sultan Ahmed जैसे बढिया गेंदबाज मौजूद है। जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करना का दम ऱखतें है।

 

संतुलित नजर आयी है यूएस की टीम

USA की टीम के लिए यह पहली अंतरराष्टीय टी20 सीरीज है। ऐसें में टीम के पास खुद को साबित करने का यह शानदार मौका है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Jaskaran Malhotra, Steven Taylor की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी संतुलित नजर आई है। S Taylor ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।  वही, Tiimil Patel के रुप से टीम के पास शानदार ऑलराउंडर मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

USA की गेंदबाजी में E Hutchinson, कप्तान S Netravalkar की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आती है। ऐसे में टीम पहली टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी।

UAE vs USA Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

UAE vs USA Playing 11

 

UAE Playing 11

विकेटकीपर – A Shakoor

बल्लेबाज – Shaiman Anwar, M Boota, C Rizwan, Ashfaq Ahmed, R Shahzad

ऑलराउंडर – Muhammad Naveed, Rohan Mustafa

गेंदबाज – A Raza, S Ahmed, Zahoor Khan

 

USA Playing 11

विकेटकीपर – J Malhotra

बल्लेबाज –  Marshall, M Patel, A Jones, S Taylor

ऑलराउंडर – T Patel, R Silva, H Walsh

गेंदबाज – E Hutchinson, Jasdeep Singh, S Netravalkar

 

UAE vs USA SQUAD

UAE Squad – Muhammad Naveed (capt), Rohan Mustafa, Ashfaq Ahmed, Shaiman Anwar, Rameez Shahzad, Amjad Gul, CP Rizwan, Muhammad Boota, Abdul Shakoor, Ahmed Raza, Imran Haider, Sultan Ahmed, Zahoor Khan, Amir Hayat, Waheed Ahmad

USA Squad – Saurabh Netravalkar (c), Elmore Hutchinson, Aaron Jones, Nosthush Kenjige, Muhammad Ali Khan, Jan NisarKhan, Jaskaran Malhotra, Xavier Marshall, Monank Patel, Timil Patel, Roy Silva, Jasdeep Singh, Steven Taylor, Hayden Walsh Jr.

 

यह भी पढ़े –  विश्वकप में हैट्रिक ले चुके साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत हैरान

 

UAE vs USA Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर J Malhotra सबसे अच्छे विकल्प होगें। Malhotra पिछले मैच में रंग में नजर आए थें ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है। साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में S Taylor, X Marshall, S Anwar, R Shahzad सबसे अच्छे विकल्प होगें। S Taylor ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेेली थी। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर R Mustafa, M Naveed, T Patel, R Silva सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rohan Mustafa बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Jasdeep Singh, Sultan Ahmed, S Netravalkar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Jasdeep Singh ने पिछले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थे।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article