Published on: May 16, 2019 3:34 pm IST|Updated on: May 17, 2019 5:36 pm IST
NBB vs NMP Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 Mumbai League 2019
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : May 17, 07:30 PM IST
नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने टी20 मुंबई लीग में जीत के साथ शानदार आगाज किया है. पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली नॉर्थ मुंबई पैंथर्स टीम ने पहले मैच में ईस्ट ईगल थाने स्ट्राइकर्स 6 रनों से हराया दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने आठ विकेट खोकर 190 रन बनाए. टीम की ओर से करण नंदे ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए. जबकि साईराज पाटिल ने 18 गेंदों में 46 रनों की धुआंधार पारी खेली.
पृथ्वी शॉ अनलकी रहे, 12 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाने स्ट्राइकर्स की टीम 184 रन ही बना सकी. थाने स्ट्राइकर्स के कप्तान आदित्य तारे ने 44 गेंदों में 71 रन बनाए. जबकि कौशिक ने 56 रनों की पारी खेली.
निचले ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं चले, वरना टीम मैच जीत सकती थी. बहरहाल, दूसरे मैच में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स का सामना नमो बांद्रा ब्लास्टर्स से होगा. बांद्रा ब्लास्टर्स की टीम पहले मैच में अंधेरी से भिड़ी थी. जहाँ, अंधेरी ने बांद्रा को पांच विकेटों से हरा दिया.
श्रेयस अय्यर इस मैच में फ्लॉप साबित हुए 7 गेंदों में दस रन बनाकर आउट हो गये. प्रसाद पवार ने 41 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. जबकि निखिल और सुजीत नायक ने क्रमशः 55 और 52 रनों की पारी खेली.
बांद्रा ब्लास्टर्स ने तीन विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अंधेरी ने पांच विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में बांद्रा की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
दोनों टीमों ने एक ही मैच खेले हैं. इसलिए बदलाव की संभावना कम है. श्रेयस अय्यर की टीम को पिछले मैच में हार मिली है. बावजूद इसके अय्यर प्लेइंग इलेवन में शायद ही बदलाव करें.
North Mumbai Panthers :
Onkar Dattaram Gurav (wk), Pravin Tambe, Prithvi Shaw (c), Prathamesh Dake, Sairaj Patil, Vikrant Auti, Sumeet Dhekale, Vishal Dhagaonkar, Ajinkya Patil (wk), Swapnil Salvi (wk), Atif Attarwala, Aashray Sajnani, Neil Narvekar, Moondeep Mangela, Rahul Sawant, Shashikant Kadam, Jude Singh, Karan Nande, Aditya Rane
NaMo Bandra Blasters :
Siddharth Chitnis, Nikhil Patil, Sujit Nayak, Atul Singh, Shreyas Iyer (c), Shrideep Mangela, Aditya Dhumal, Eknath Kerkar (wk), Karsh Kothari, Nikhil Date, Siddharth Sharma, Uzair Khan, Prasad Pawar (wk), Sagar Chhabria, Saksham Jha, Rohit Kambli, Sujit Haravi, Yash Malap
क्रिकेट विश्वकप में इन 8 गेंदबाजों ने लिए हैं हैट्रिक
Prithvi Shaw (c), Vikrant Vilas Auti, Ajinkya Patil (wk), Swapnil Salvi, Atif Attarwala, Karan Nande, Moondeep Mangela, Sairaj Patil, Shashikant Kadam, Prathamesh Dake, Pravin Tambe
Shreyas Iyer (c), Eknath Kerkar (wk), Prasad Pawar, Sujit Nayak, Nikhil Patil, Siddharth Chitnis, Aditya Dhumal, Sagar Chhabria, Saksham Jha, Nikhil Date, Atul Singh
Shreyas Iyer और Prithvi Shaw पिछले मुकाबले में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन, दोनों बड़े खिलाड़ी हैं. इसलिए, अय्यर और पृथ्वी शॉ को कप्तान और उपकप्तान जरूर बनाएं. दोनों खिलाड़ी सेफ चॉइस है.
Sairaj patil ने थाने स्ट्राइकर्स के खिलाफ 18 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन ठोके थे.
अपने पिछले मुकाबले में Karan Nande ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी.
A Attarwala ने स्ट्राइकर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए थे.
नमो बांद्रा ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए P Pawar ने 47 रन और Nikhil Patil ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी.
Sujit nayak ने 21 गेंदों में 52 रनों की धुआंधार पारी अंधेरी टीम के खिलाफ खेली.
https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=5s