NK vs WEL DREAM 11 Team द फोर्ड ट्रॉफी 2018 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Nov 23, 2018 2:46 am IST|Updated on: Nov 23, 2018 2:25 pm IST

NK vs WEL Dream 11 Team| नॉदर्न नाइट्स vs वेलिंगटन, द फोर्ड ट्रॉफी 2018

NK vs WEL Match Prediction| Who will Win Today’s Match

THE FORD TROPHY 2018

MATCH DETAILS:

Venue: Cobham Oval, Whangarei

Time : 3:30 AM IST

Date : 24th Nov 2018

 

NK vs WEL Match Preview

शनिवार को फोर्ड ट्रॉफी के एक अन्य मुकाबले में नॉदर्न नाइट्स और वेलिंगटन की टीमें आमने-सामने होंगी. नॉदर्न नाइट्स और वेलिंगटन के लिए ये मुकाबला काफी मायने रखता है. क्योंकि आगे का सफर टॉप तीन टीमें ही तय करेगी. वेलिंगटन के पास मौका है कि वो ये मैच जीतकर टॉप पोजीशन हथिया ले. और सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए. लेकिन, इसके लिए भी वेलिंगटन को ओटागो और ऑकलैंड के मैच के परिणाम तक इन्तजार करना पड़ेगा.

 

नॉदर्न नाइट्स के पास सुनहरा मौका

नॉदर्न नाइट्स ये मुकाबला जीतने में सफल रहता है. तो टीम के 22 अंक हो जाएंगे. और अंक तालिका में टीम तीसरे नंबर पर आ जाएगी. लेकिन, उसके लिए ऑकलैंड को हारना पड़ेगा. इससे आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि इस आखिरी मैच में मुकाबले कितने टक्कर के होने वाले हैं. ऐसे में सभी टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. वैसे, पिछले मैच में नॉदर्न नाइट्स को ऑकलैंड के हाथों 58 रनों से हारना पड़ा. तो वहीं, वेलिंगटन को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने डकवर्थ लुईस के नियम की बदौलत 7 रनों से हराया.

NK vs WEL Team News

Northern Districts:

 

Wellington :

 

NK vs WEL Full Squad

Wellington :

Hamish Bennett (c), James Neesham, Michael Bracewell, Malcolm Nofal, Devon Conway, Ian McPeake, Ollie Newton, Ben Sears, Peter Younghusband, Lauchie Johns, Jakob Bhula, Alex Ridley, Andrew Fletcher

 

Northern Knights :

Daniel Flynn, Neil Wagner, Dean Brownlie (c), Trent Boult, Joe Carter, Anton Devcich, Brett Randell, James Baker, Daryl Mitchell, Brett Hampton, Nicholas Frederick Kelly, Zak Gibson, Joe Walker, HR Cooper, PD Bocock

 

 

NK vs WEL Playing 11

Northern Knights Playing 11

विकेटकीपर : P Bocock

बल्लेबाज: J Carter, D Brownlie,  Bharat Popli

ऑलराउंडर : Brett Hampton,  Daryl Mitchell, Scott Kuggeleijin

गेंदबाज: Brett Randell, Zak Gibson,  Joe Walker, Freddy Walker

 

Wellington playing 11

विकेटकीपर : Lauchie Johns

बल्लेबाज :  Devon Conway, Andrew Fletcher, M Nofal, Jakob Bhula, M Bracewell

ऑलराउंडर : Jimmy Neesham, P Younghusband

गेंदबाज : Hamish bennett, Ben Sears, Ian Mcpeake, Ollie Newton

 

NK vs WEL Dream 11 Fantasy Team

विकेटकीपर : P Bocock विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए बेस्ट ऑप्शन है. आपको बता दें, पिछले मैच में पीटर बोकॉक ने 51 रनों की पारी खेली थी. वहीं, L Johns पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहे हैं.

बल्लेबाज : A Fletcher निश्चित तौर पर पहली पसंद होंगे. फ्लेचर इस टूर्नामेंट में अब तक 600 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. D Conway भी 349 रन बना चुके हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर में M Bracewell का बल्ला इस सीजन खूब चला है.

 

M Nofal वैसे तो बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं सके हैं. लेकिन, गेंदबाजी में उन्होंने जरूर 12 चटकाए हैं. नॉदर्न नाइट्स की ओर से B Popli और D Brownlie ही उम्मीदों पर खरे उतरते दिख रहे हैं.

ऑलराउंडर : J Neesham फोर्ड ट्रॉफी 2018 के बेस्ट ऑलराउंडर हैं. नीशम ने 12 विकेट लेने के अलावा 377 रन भी बनाए हैं. आप S kugglejein और B hampton को चुन सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है.

 

गेंदबाज : H Bennett टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट-टेकर हैं. बेनेट के नाम इस समय 23 विकेट दर्ज है. वहीं, O Newton की गेंदबाजी का जलवा भी कई मैचों में देखने को मिला है. न्यूटन ने 13 विकेट लिए हैं. और निरंतर हर मैच में वह विकेट निकालते रहे हैं. नॉदर्न नाइट्स की ओर से B Rendell कामयाब गेंदबाज हैं. उनके नाम 11 विकेट दर्ज है. Ben Sears और I McPeake भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं

 

 

NZ VS PAK DREAM 11 PREDICTION दूसरा टेस्ट MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article