NZ vs PAK Dream 11 Prediction दूसरा टेस्ट Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 23, 2018 11:30 am IST|Updated on: Nov 23, 2018 11:33 am IST

NZ vs PAK Dream 11 Team | न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट

NZ vs PAK match Prediction| Who Will win Today’s Match

 

New Zealand vs Pakistan Test series

Match Details:

Venue:Dubai International Cricket Stadium , Dubai

Date: 24 Nov- 28 Nov

Time: 11:30 AM IST

 

NZ vs PAK  Match Preview

कल दुबई में एक बार फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. ये टेस्ट सीरीज का दुसरा मैच होगा. इससे पहले आबूधाबी में पहला टेस्ट मैच खेला गया था. जहाँ न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान को चार रनों से हरा दिया था. ये टेस्ट मैच लो स्कोरिंग था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम कप्तान केन विलियम्सन के पचासे के दम पर 153 रन ही बना सकी. जवाब में सरफराज के लड़कों ने 227 रन बनाए.

 

फ्लॉप हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली.  दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने किसी तरह 249 का स्कोर खड़ा दिया. इसके बाद 176 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 171 रनों पर ही सिमट गयी. न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो स्पिनर एजाज पटेल रहे. जिन्होंने आखिरी विकेट लेने के अलावा मैच में कुल सात विकेट झटके. इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट हासिल किये थे.

 

NZ vs PAK Team News

Stay Tuned

NZ vs PAK Pitch Report

दुबई की पिच ही ज्यादा पेसरों के लिए मददगार साबित नहीं होगी. हालांकि, शुरूआती ओवरों में नई गेंद से विकेट निकल सकते हैं. लेकिन, बाद में रिवर्स स्विंग में ही तेज गेंदबाजों को विकेट मिल सकता है. स्पिनर्स एक बार फिर यहाँ बल्लेबाजों के लिए काल बनेंगे.

NZ vs PAK Squads:

Pakistan Squad:

Sarfraz Ahmed (captain), Mohammad Hafeez, Imam-ul-Haq, Azhar Ali, Asad Shafiq, Haris Sohail, Babar Azam, Saad Ali, Yasir Shah, Bilal Asif, Mohammad Abbas, Hasan Ali, Faheem Ashraf, Shaheen Afridi, Mir Hamza.

 

New Zealand Squad:

Kane Williamson(c), Tom Blundell, Trent Boult, Colin de Grandhomme, Matt Henry, Tom Latham, Henry Nicholls, Ajaz Patel, Jeet Raval, Ish Sodhi, Tim Southee, Ross Taylor, Neil Wagner, BJ Watling, William Somerville

 

 

NZ vs PAK Playing 11

New Zealand :

विकेटकीपर : BJ Watling(w)

बल्लेबाज : Jeet Raval, Tom Latham, Kane Williamson(c), Ross Taylor, Henry Nicholls

ऑलराउंडर : Colin de Grandhomme

गेंदबाज : Ish Sodhi, Ajaz Patel, Trent Boult, Neil Wagner\Tim Southee

 

Pakistan :

विकेटकीपर : Sarfraz Ahmed(w/c)

बल्लेबाज : Imam-ul-Haq, Azhar Ali, Haris Sohail, Asad Shafiq, Babar Azam,

ऑलराउंडर : Mohammad Hafeez,  Bilal Asif,

गेंदबाज :Yasir Shah, Mohammad Abbas, Hasan Ali

 

NZ vs PAK Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : BJ Watling विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे. पिछले मैच में वॉटलिंग ने दूसरी पारी में 59 रन बनाए थे. वहीं, सरफराज अहमद का फॉर्म फिलहाल खराब है. अगर, वह किसी पारी में रन बनाते हैं. तो आप ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वह अगले मैच में भी रन बनाएंगे. पिछले मैच में सरफराज फ्लॉप रहे. जिसके बाद उनकी आलोचना भी हुई थी.

बल्लेबाज : न्यूजीलैंड के K Williamson और R Taylor को किवी टीम की ओर से चुनना पसंद करूंगा. ये दोनों अनुभवी बल्लेबाज हैं और आप इनसे रन की भी उम्मीद कर सकते हैं. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से B Azam पहली पसंद होंगे. पिछले कुछ समय से बाबर आजम लगातार रन बना रहे हैं. पहले टेस्ट मैच में भी बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा A Ali पहले टेस्ट में पाक को मैच जिताने में नाकामयाब रहे. लेकिन, उन्होंने 87 रन जरूर बनाए थे. I haq और A Shafiq बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

ऑलराउंडर : M Hafeez और C D Gandhomme के रूप में आपके पास ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर दो बेस्ट ऑप्शन है.

गेंदबाज : Y Shah ने पहले टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा आठ विकेट चटकाए थे. H Ali ने भी रिवर्स स्विंग से कमाल दिखाते हुए दूसरी पारी में पांच और कुल 7 विकेट लिए. तेज गेंदबाज M Abbas को जरूर टीम में लें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैच में 17 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा पहले टेस्ट के हीरो A Patel को टीम में रख सकते हैं. पटेल ने सात विकेट झटककर न्यूजीलैंड को मैच जिताया था.

 

 

 

 

WATCH: TEAM INDIA ARRIVE AT MELBOURNE FOR 2ND T20I

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article