NMG vs TST Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 7, 2018 6:23 pm IST|Updated on: Dec 7, 2018 6:24 pm IST

NMG vs TST Dream11 Team|नेल्सन मंडेला जायंट्स बनाम स्वाने स्पार्टन्स

 NMG vs TST Dream11|Who Will Win Today Match

 

अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Tshwane Spartans की भिड़त पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद Nelson Mandela से होगी। Tshwane Spartans की टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद फीका रहा है। वही Nelson Mandela की टीम ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है।

Tshwane Spartans की टीम ने अबतक कुल 7 मैच खेले है। जिसमें टीम को 3 में जीत मिली है। जबकि 4 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। हालांकि टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Paarl Rocks पर शानदार जीत दर्ज की थी। टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम की बल्लेबाजी लगातार चिंता का विषय रहा है। टीम के कप्तान AB devilliers शुरुआती मैचों के बाद फॉर्म से जूझते नजर आए है। वही Dean Elgar, Bruyn जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज भी कुछ खास प्रभाव नही ड़ाल सकें है।

वही गेंदबाजी की बात करें तो युवा गेंदबाज Sipamla, Jeevan Mendis ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Shaun von berg को पिछलें मैच में मौका दिया गया था। जिसका उन्होनें भरपूर फायदा उठाया है।

वही दूसरी तरफ Nelson Mandela Giants का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। हालांकि टीम के बल्लेबाजों ने बारिश से प्रभावित मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। Jason Roy के टीम से जुड़ने से टीम का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है। वही JJ Smuts , Ben Duckett लगातार अच्छी फॉर्म में नजर आए है।

वही टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो junior Dala, Imran Tahir ने किफातयी गेंदबाजी के साथ अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए है। हालांकि पिछले कुछ मैचों में Chris Morris काफी मंहगे साबित हुए है।

 

 

NMG vs TST Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

NMG vs TST Playing 11

 

Nelson Mandela Giants Playing 11

 

विकेटकीपर – Rudi Second

बल्लेबाज – Jason Roy, Ben Duckett, Heino Kuhn, Christiaan Jonker

ऑलराउंडर -Chris Morris, JJ Smuts

गेंदबाज – Imran Tahir, Junior Dala, , Sisanda Magala, Carmi le Roux

 

Tshwane Spartans Playing 11

 

विकेटकीपर – Gihahn Cloete

बल्लेबाज – Dean Elgar, AB de Villiers, Andrea Agathangelou,  Eoin Morgan (Doubt : Tony de Zorzi)

ऑलराउंडर – Robert Frylick, Jeevan Mendis

गेंदबाज -Rory Kleinveldt, Lutho Sipamla, Shaun von Berg

 

 

NMG vs TST SQUAD

 

Nelson Mandela Bay Giants –  JJ Smuts (c), Marco Marais, Dyllan Matthews, Ryan McLaren, Christiaan Jonker, Heino Kuhn (wk), Aaron Phangiso, Imran Tahir, Chris Morris, Ben Duckett, Lizaad Williams, Rudi Second, Sisanda Magala, Junior Dala, Carmi le Roux

 

Tshwane Spartans  –   AB de Villiers (c), Gihahn Cloete (wk), Eldred Hawken, Sean Williams, Lungi Ngidi, Eoin Morgan, Rory Kleinveldt, Rilee Rossouw, Jeevan Mendis, Robbie Frylinck, Andrew Birch, Theunis de Bruyn, Sikandar Raza, Corbin Bosch, Shaun von Berg, Tony de Zorzi, Dean Elgar, Lutho Sipamla

 

यह भी पढ़े – टीम इंडिया ने कसा ऑस्ट्रेलिया पर शिंकजा, ट्रेविस हेड बने सिरर्दद

 

NMG vs TST Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Gihahn Cloete बेहतर विकल्प नजर आते है। Cloete ने टूर्नामेंट में कुछ शानदार पारियां खेली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी Rudi Second के मुकाबलें काफी ऊपर आते है।

बल्लेबाज -बल्लेबाजी में Jason Roy, Ben Duckett, AB Devilliers, Dean Elgar सबसे अच्छे विकल्प के होगें। Jason Roy ने पिछले मैच में कुछ कमाल के शॉट्स लगाए थे। वही वो टी10 लीग में ढ़ेरों रन बना कर लौटे है। वही Ben Duckett इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Jeevan Mendis,JJ Smuts सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Jeevan Mendis ने लगभग हर मैच में दो से तीन विकेट निकाले है। वही JJ Smuts ने पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेली थी।

गेंदबाज -गेंदबाजी में Lutho Sipamla, Imran Tahir, Junior Dala बेहतर ऑप्शन के तौर पर नजर आते है। युवा गेंदबाज Sipamla ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वही Imran Tahir ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article