Published on: Jun 25, 2019 6:59 pm IST|Updated on: Jun 26, 2019 11:20 am IST
NZ vs PAK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue: Edgbaston, Birmingham
Date & Time: 26 June 2019, 3:30 PM IST
आईसीसी विश्वकप के 33वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. एजबेस्टन के मैदान पर ये मैच खेला जाएगा. अंतिम चार की रेस में बने रहने के लिहाज से पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है.
पिछले मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर 2 अंक अर्जित किये थे. लिहाजा, 6 मैचों में दो जीत तीन हार और एक रद्द की वजह से पांच अंक है. सरफराज अहमद की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बचे तीनों मैच जीतने होंगे.
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. किवी इस समय पॉइंट्स टेबल में 11 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है.
यही नहीं, भारत के साथ दूसरी ऐसी टीम है, जिन्हें अब तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में केन विलियम्सन की टीम चाहेगी कि पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लें.
NZ vs PAK Team News
New Zealand की टीम ने लगातार पांच जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम अपने प्लेंइग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी। हालांकि टीम Tim Southee को एक मौका जरुर दे सकती है Matt Henry के स्थान पर…
Pakistan के लिए पिछले मैच में सबकुछ सही रहा था। और टीम को इस मैच में हर हाल में जीत चाहेंगी होगी ऐसे में टीम बदलाव नहीं करना चाहेंगी।
New Zealand :
विकेटकीपर: T Latham
बल्लेबाज: Ross Taylor, M Guptill, Kane Williamson, C Munro
ऑलराउंडर: J Neesham, CDG, M Santner
गेंदबाज: T Boult, L Ferguson, Matt Henry/T Southee
इस गेंदबाज ने तोड़ा एलन डोनाल्ड का रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बना गेंदबाज
Pakistan :
विकेटकीपर: S Ahmed
बल्लेबाज: Babar Azam, H Sohail, M Hafeez, F Zaman, Imam Ul Haq
ऑलराउंडर: Imad Wasim, Shadab Khan
गेंदबाज: M Amir, Shaheen Afridi, Wahab Riaz
Kane Williamson (captain), Tom Blundell, Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham, Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee, Ross Taylor
Sarfaraz Ahmed (captain), Asif Ali, Babar Azam, Fakhar Zaman, Haris Sohail, Hasan Ali, Imad Wasim, Imam-ul-Haq, Mohammad Amir, Mohammad Hafeez, Mohammad Hasnain, Shadab Khan, Shaheen Afridi, Shoaib Malik, Wahab Riaz
Kane Williamson ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 पारियों में 56.12 की औसत से कुल 898 रन बनाए है। इस विश्व कप में अबतक वो 4 मैचों में 373 रन कूट चुके है।
Ross Taylor ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 मैचों की 24 पारियों में 66.75 की औसत से कुल 1068 रन बनाए है।
Martin Guptil ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 पारियों में 47.35 की औसत से कुल 947 रन बनाए है।
Trent Boult ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए है। यानि वो पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते है।
Babar Azam ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 पारियों में 31.40 की औसत से कुल 314 रन बनाए है।
Mohammad Hafeez ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 पारियों में 29.32 की औसत से कुल 733 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में उन्होने 7 विकेट चटकाए है।
Fakhar Zaman ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 पारियों में 50.66 की औसत से कुल 304 रन बनाए है।
Mohammad Amir ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए है। इस विश्व कप में वो अबतक कुल 19 विकेट ले चुके है।