Published on: Feb 28, 2019 1:24 pm IST|Updated on: Mar 1, 2019 12:01 pm IST
SJDC vs SCC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Dhaka Premier T20
Venue : Dhaka
Date & Time : 1 March 2019, 12:00 PM IST
बीपीएल खत्म होने के बाद इन दिनों बांग्लादेश में घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का नाम ढाका प्रीमियर डिवीजन टी20क्रिकेट लीग. इससे पहले भी इस टूर्नामेंट के कई सीजन हो चुके हैं. बहरहाल, ढाका प्रीमियर डिवीजन अपने अंतिम पड़ाव में है.
टूर्नामेंट को चार ग्रुप में बांटा गया था. जहाँ हर ग्रुप में तीन-तीन टीमें थी. सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने थे. और इनमें से टेबल टॉपर टीम को सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है.
टूर्नामेंट को पहली दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गयी है. ग्रुप बी से शेख जमाल धानमोंडी क्लब ने अपने दो मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई है. तो वहीं, ग्रुप सी से शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. ये मैच ढाका में खेला जाएगा.
बता दें, शेख जमाल धानमोंडी क्लब की कप्तानी नुरूल हसन कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में टीम का सामना उत्तरा स्पोर्टिंग क्लब से हुआ था. जहाँ शेख जमाल क्लब को डकवर्थ लुईस नियम के तहत चार रनों की जीत मिली. इलियास सनी मैन ऑफ द मैच बने, जिन्होंने 2 ओवर में 11 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए.
दूसरी ओर, शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब ने एक हाई-स्कोरिंग मैच में मोहम्मदन क्रिकेट क्लब को 22 रनों से हराया था. शिनेपुकुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 192 रन बनाए थे.
टीम की ओर से शुवागता होम ने 18 गेंदों पर चार चौके और छह छक्कों की मदद से 58 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि तौहीद हृदॉय ने नाबाद 66 रन बनाए. जवाब में उतरी मोहम्मदन क्रिकेट क्लब 170 रन ही बना सका.
Stay Tuned
Sheikh Jamal Dhanmondi Club:
विकेटकीपर : Nurul Hasan
बल्लेबाज : Fardeen Hasan, Imtiaz Hossain, Hasanuzzaman
ऑलराउंडर : Nasir Hossain, Enamul Haque, Tanbir Hayder, Ziaur Rahman,
गेंदबाज : Salauddin Sakil, Elias Sunny, Shahidul Islam
Shinepukur Cricket Club
विकेटकीपर : Dhiman Ghosh
बल्लेबाज : Towhid Hridoy, Afif Hossain, Sabbir Hossain, Mohammad Rakib
ऑलराउंडर : S Shuvo, Shuvagata Hom,
गेंदबाज : Tipu Sultan, Hamidul Islam, Delwar Hossain, Sujon Hawlader
Sheikh Jamal Dhanmondi Club
Elias Sunny , Enamul Haque(2) , Fardeen Hasan Hasanuzzaman, Imtiaz Hossain , Mehrab Hossain Minhajul Abedin Afridi , Nasir Hossain , Nurul Hasan (c) , Rakin Ahmed, Salauddin Sakil, Shahbaz Chouhan , Shahidul Islam, Tanbir Hayder , Ziaur Rahman
Afif Hossain (c), Amite Hasan, Delwar Hossain , Dhiman Ghosh, Hamidul Islam , Mohammad Rakib , Rakibul Hasan , Sabbir Hossain , Shadman Islam, Shoriful Islam, Shuvagata Hom , Sohrawordi Shuvo , Sujon Hawlader , Tipu Sultan , Towhid Hridoy
विकेटकीपर : Dhiman Ghosh से बेहतर विकल्प आपके लिए Nurul Hasan हो सकते हैं. नुरूल को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव हैं.
बल्लेबाज : T Hridoy के लिए बीपीएल अच्छा रहा. जबकि ढाका प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट में हृदॉय ने बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है. दो मैचों में उनके नाम 75 रन दर्ज है. एक मैच में उन्होंने अपने दम पर जिताया था. जिसमें हृदॉय ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी.
M Rakib से ज्यादा रनों की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. 20-30 रन जरूर आपके बनाकर रकीब दे सकते हैं. I hossain और F Hossain अच्छे बल्लेबाज हैं. शेख जमाल के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने अब तक औसत प्रदर्शन किया है.
ऑलराउंडर : Nasir Hossain बांग्लादेश के लिए खेल चुके हैं. साथ ही पिछली दो पारियों में इन्होंने 45 रन बनाए हैं. S Hom मैच विनर प्लेयर हैं. इसलिए, हमने इन्हें कप्तान बनाया है. दो पारियों में S Hom के नाम 90 रन दर्ज है. Z Rahman को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं.
गेंदबाज : S Islam ने अब तक पांच विकेट चटकाए हैं. वहीं, S Hawlader ने चार विकेट झटके हैं. E Sunny अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है. तीन विकेट ले चुके हैं,
JH vs KERALA : इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को आप अपनी Dream 11 Team में जरूर करें शामिल