KER vs JHA : इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को आप अपनी Dream 11 Team में जरूर करें शामिल

Published on: Mar 1, 2019 2:35 am IST|Updated on: Mar 1, 2019 4:01 pm IST

भारतीय घरेलू क्रिकेट में टी-20 का खुमार छाया हुआ है. जिसके चलते IPL से पहले Syed Mushtaq Ali T-20 ट्राफी खेली जा रही है. इसके सांतवें और अंतिम राउंड में Jharkhand और Kerala  के बीच 2 फरवरी को मैच खेला जायेगा.

अंकतालिका में बात करें दोनों टीमों की तो 5 मैचों में 4 जीत के साथ केरल की टीम पहले पायदान पर है. जबकि झारखण्ड की टीम भी 5 में 4 जीत के साथ कम रन रेट की वजह से दूसरे स्थान पर है. इस लिहाज़ से दोनों के बीच लीग का 6वां और अंतिम मैच जो जीतेगा. वो Group A में टॉप स्थान हासिल करेगा.

इस तरह Group A में नंबर वन बनने की जंग में हम आपको 3 ऐसे विनर खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे. जो आपकी Dream 11 टीम का हिस्सा बन सकते है.

1) ईशान किशन: 

Credit : Twitter

ईशान किशन का टी-20 सीजन काफी अच्छा जा रहा है. झारखण्ड की ओर से कप्तानी करने वाले ईशान ने 5 मैचों के तीसरे मैच में मणिपुर के खिलाफ तूफानी 113 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा नागालैंड के खिलाफ भी वो 52 रन की पारी खेल चुके है. इस तरह ईशान आपकी Dream 11 टीम के पहली पसंद होने चाहिए.

2)विष्णु विनोद: 

Credit : Sportstar

केरला के विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज़ विष्णु विनोद ने भी अपने बल्लेबाज़ी से Syed Mushtaq Ali T-20 Trophy में तहलका मचा रखा है. आंध्रा के खिलाफ 70 तो पिछले मैच में नागालैंड के खिलाफ 53 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. ऐसे में विष्णु को भी Dream 11 टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.

3) विराट सिंह:

झारखंड टीम के विराट, भारतीय कप्तान विराट कोहली की Royal Challangers Bangalore टीम का हिस्सा भी रह चुके है. 25 साल के विराट ने झारखंड की तरफ से पहले मैच में ही दिल्ली के खिलाफ 70 रनों की तूफानी पारी  खेली थी.

Credit : Facebook

जिसके दमपर झारखंड ने दिल्ली को हराया. उसके बाद मणिपुर के खिलाफ भी सिंह ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह आप भी इस खिलाड़ी को अपनी Dream 11 टीम का हिस्सा बनाकर विराट फायदा उठा सकते है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article