SRH vs DC Dream 11 Hindi Prediction एलिमिनेटर मैच 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 7, 2019 5:33 pm IST|Updated on: May 8, 2019 2:47 pm IST

SRH vs DC Dream 11 Hindi Prediction | सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स

SRH vs DC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Indian Premier League 2019

Venue : Vizag

Date & Time : May 08, 2019, 7:30 PM IST

 

SRH vs DC Match Preview

आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. विशाखापत्तनम में इस मैच का आयोजन किया जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच ‘करो या मरो’ जैसा है.

दोनों टीमों के लिए करो या मरो 

हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जबकि जीतने वाले टीम को क्वालीफायर मुकाबले में हारने वाली टीम से भिड़ना होगा. खिताब जीतने का रास्ता आसान नहीं है. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगा.

बिना कोई शक के दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज में दिल्ली ने 14 मुकाबलों में 9 मैच अपने नाम किये. जबकि पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

मौके भुनाने की कोशिश में हैदराबाद 

वहीं, हैदराबाद की टीम ने भाग्य-भरोसे प्लेऑफ में जगह बनाई है. केकेआर की हार की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को बेहतर रनरेट के कारण अंतिम चार में जगह मिली. वरना, डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो के जाने के बाद टीम औसत लग रही है.

रंग में लौटे चुके हैं कप्तान 

केन विलियम्सन जरूर अपने रंग में लौट आए हैं. लेकिन, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज चिंता का मुख्य विषय बने हुए हैं. गेंदबाजी में राशिद खान पर स्पिन अटैक निर्भर करता है.

भुवी रहे हैं अब तक नाकाम 

पेस अटैक में भुवनेश्वर कुमार इस पूरे सीजन संघर्ष करते दिखे हैं. खलील अहमद ने विकेट चटकाया है.  मगर, वह भी महंगे साबित हो रहे हैं. हैदराबाद के पास कई सवाल है. लेकिन, मैच से पहले टीम को जवाब पाना होगा.

दिल्ली में है दम

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स को कगिसो रबाडा के रूप में बड़ा झटका लगा है. 25 विकेट निकाल चुके रबाडा आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह को भरना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.

इशांत शर्मा ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरूआती ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे. ट्रेंट बोल्ट के रूप में टीम के पास एक बढ़िया विदेशी तेज गेंदबाज है.

पृथ्वी शॉ का फॉर्म चिंता का विषय 

दिल्ली की परेशानी उसकी सलामी जोड़ी है. शिखर धवन रन लगातार बना रहे हैं. मगर, दूसरे छोर से पृथ्वी शॉ साथ देने में नाकाम रहे हैं. मध्यक्रम बल्लेबाज योगदान दे रहे हैं.

ऋषभ पन्त भी फॉर्म में लौट चुके हैं. पिछले मैच में फिफ्टी बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. खैर, देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में किस टीम का सपना टूटता है?

 

SRH vs DC Team news

Keemo Paul पिछले मैच में गिर गये थे. वह अपने कोटे का ओवर पूरा नहीं कर सके थे. 

Chris Morris के इस मैच में खेलने के चांसेज ज्यादा है. 

Yusuf Pathan की जगह दीपक हूडा को लिया जा सकता है. 

Basil Thampi ने बीते शाम को नेट्स में केन विलियम्सन को गेंदबाजी की है. ऐसे में हो सकता है Sandeep Sharma की जगह वह इस मैच में भी खेलते दिखे. 

 

SRH vs DC Squad

Delhi Capitals :

Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Rahul Tewatia, Avesh Khan, Jagadeesha Suchith, Nathu Singh, Rishabh Pant (wk), Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford

 

          TRA vs VEL Dream 11 Hindi Prediction

Sunrisers Hyderabad :

Yusuf Pathan, Martin Guptill, Wriddhiman Saha (wk), Bhuvneshwar Kumar, Shreevats Goswami, Siddarth Kaul, Manish Pandey, Mohammad Nabi, Kane Williamson (c), Shahbaz Nadeem, Vijay Shankar, Sandeep Sharma, Ricky Bhui, Deepak Hooda, Billy Stanlake, T Natarajan, Basil Thampi, Rashid Khan, K Khaleel Ahmed, Abhishek Sharma

 

Pitch Report : 

विशाखापत्तनम की पिच धीमी है. लेकिन, शुरूआती ओवरों में पेसर कामयाब हो सकते हैं. ये वही पिच है जहाँ जेसन बेहरनडोर्फ ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी.

आपको बता दें, पिछली बार जब इस मैदान पर टी20 मैच खेला गया था. तो 130 रन से भी कम बने थे. दिल्ली कैपिटल्स अगर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है. तो फिर अय्यर की टीम के लिए जीतना मुश्किल होगा.

 

SRH vs DC Playing 11

Sunrisers Hyderabad:

विकेटकीपर: W Saha

बल्लेबाज: M Guptill, K Williamson, M Pandey, 

ऑलराउंडर: Vijay Shankar, M Nabi, Yusuf Pathan/ A Sharma/ D Hooda

गेंदबाज: B Thampi, Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed

 

Delhi Capitals : 

विकेटकीपर: R Pant

बल्लेबाज: Shikhar Dhawan, P Shaw, Shreyas Iyer, S Rutherford/ C Munro, Colin Ingram

ऑलराउंडर: Axar Patel, Chris Morris

गेंदबाज: Ishant Sharma, T Boult, A Mishra

 

SRH vs DC Dream 11 Fantasy Tips

1 ) S Iyer vs S Sharma

श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. इस दौरान संदीप शर्मा ने श्रेयस अय्यर को तीन बार आउट किया है.

2) Manish Pandey vs A Patel

मनीष पांडे अक्षर पटेल के खिलाफ संघर्ष करते हैं. 42 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही बना सके हैं. अक्षर पटेल ने दो बार मनीष पांडे को आउट किया है.

3) R Pant vs SRH Bowlers

भुवनेश्वर कुमार की 20 गेंदों में ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए हैं. सिद्धार्थ कौल की भी पंत ने जमकर कुटाई की है. 24 गेंदों में 42 रन ठोके हैं.

वहीं, राशिद खान ने ऋषभ पंत को एक बार आउट किया है. पंत ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. अगर, दूसरी पारी में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हैं. तो इन्हें आप उपकप्तान बना सकते हैं.

4) P Shaw vs B Kumar

भुवी ने पृथ्वी शॉ को एक बार आउट किया है. इस तेज गेंदबाज की 12 गेंदों में 15 रन ही बना सके हैं पृथ्वी शॉ.

5) Shreyas Iyer vs B Kumar

भुवी ने श्रेयस अय्यर को 2 बार को पवेलियन भेजा है. इस दौरान श्रेयस ने 26 गेंदों में 22 रन बनाए हैं.

5) Shreyas Iyer vs S Kaul

सिद्धार्थ कौल ने सिर्फ एक बार श्रेयस अय्यर को आउट किया है. श्रेयस ने 20 गेंदों में 14 रन भी ठोके हैं.

(Another captain Option : Manish Pandey and S Dhawan)

(नोट : धीमी पिच पर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है. इसलिए, आप इन्फॉर्म सलामी बल्लेबाज को ही पिक करें. साथ ही 4 गेंदबाजों के साथ जाना उचित होगा.)

 

https://www.youtube.com/watch?v=GjwXCYr-jP8

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article