TRA vs VEL Dream 11 Hindi Prediction विमेंस टी20 चैलेंज 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 7, 2019 4:49 pm IST|Updated on: May 8, 2019 11:54 am IST

TRA vs VEL Dream 11 Hindi Prediction | ट्रेलब्लेजर्स बनाम वेलोसिटी 

TRA vs VEL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Women’s T20 Challenge 2019

Venue: Sawai Mansingh Stadium, Jaipur

Date & Venue : 8 may 2019, 3:30 PM IST

TRA vs VEL Match Preview

विमेंस टी20 चैलेंज में अगला मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. वेलोसिटी का ये पहला मैच होगा, जबकि ट्रेलब्लेजर्स का टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा.

आपको बता दें, सुपरनोवाज के खिलाफ ट्रेलब्लेजर्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में ट्रेलब्लेजर्स ने पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए.

मंधाना ने खेली तूफानी पारी 

टीम की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने 67 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए. हरलीन देओल ने 36 रन बनाए.

जवाब में सुपरनोवाज की टीम 138 रन ही बना सकी. सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 46 रन बनाए.

ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने 22 गेंदों पर 32 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रही. मंधाना को 90 रनों की पारी खेलने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मिताली राज के हाथों में वेलोसिटी की कमान 

दूसरी ओर, वेलोसिटी की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज कर रही हैं. विमेंस टी20 चैलेंज की ये तीसरी और नई टीम है. मिताली राज ने पिछले सीजन सुपरनोवाज की तरफ से मैच खेला था.

लेकिन, इस बार वेलोसिटी की कप्तानी कर रही हैं. इस टीम में अमेलिया केर, जहनारा आलम, डेनियली व्याट और हेली मैथ्यूज के रूप में चार विदेशी और मैच विनर प्लेयर है. देखने वाली बात होगी कि वेलोसिटी विमेंस टी20 चैलेंज जीत के साथ करती है या नहीं?

 

TRA vs VEL Team News

ट्रेलब्लेजर्स ने पिछला मैच जीता है. इसलिए, बदलाव की संभावना नहीं है.

वेलोसिटी की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं. 

वेलोसिटी में आज स्पिनरों की कमी खल सकती है. चूँकि, जयपुर की पिच फिरकी गेंदबाजों को मदद करती है. 

लेकिन, वेलोसिटी के पास सिर्फ E Bisht और A Kerr के रूप में दो स्पिनर है.

 

TRA vs VEL  Squad

Trailblazers Squad:

Jhulan Goswami, Stafanie Taylor, Shakera Selman, Suzie Bates, Smriti Mandhana (c), Rajeshwari Gayakwad, Ravi Kalpana (wk), Deepti Sharma, Sophie Ecclestone, Dayalan Hemalatha, Harleen Deol, Jasia Akhtar, Bharati Fulmali

 

NZ-XI vs AU-XI Dream11 Hindi Prediction

 

Velocity Squad:

Mithali Raj (c), Ekta Bisht, Danielle Wyatt, Shikha Pandey, Sushma Verma (wk), Veda Krishnamurthy, Hayley Matthews, Jahanara Alam, Amelia Kerr, Devika Vaidya, Sushree Pradhan, Komal Zanzad, Shefali Verma

 

TRA vs VEL Playing 11

Trailblazers :

विकेटकीपर: R Kalpana

बल्लेबाज: S Mandhana, S Bates, D Hemlata

ऑलराउंडर: S Taylor, D Sharma, H Deol

गेंदबाज: J Goswami, S Ecclestone, S Selman, R Gayakwad

 

Velocity :

विकेटकीपर: S Sharma

बल्लेबाज: M Raj, D Wyatt, H Matthews, V Krishnamurthy, Shefali Verma

ऑलराउंडर: A Kerr, D Vaidya

गेंदबाज: Shikha Pandey, E Bisht, J Alam, (Doubt: K Zanzad)

 

TRA vs VEL Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : Ravi Kalpana बढ़िया विकल्प रहेंगी. सुपरनोवाज के खिलाफ रवि कल्पना ने एक कैच और एक मैच जिताऊ रनआउट किया था. Sushma Verma की विकेटकीपिंग स्किल्स सही नहीं है. हालाँकि, सुषमा अनुभवी जरूर है.

बल्लेबाज : D Wyatt टी20 क्रिकेट की बेहतरीन ओपनरों में से एक है. भारत में खेलने का व्याट को खूब अनुभव भी है. फरवरी में खेली गयी भारत और इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज में डेनियली व्याट ने पांच मैचों में 180 रन बनाए थे.

M Raj किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इन्हें टीम में तो जरूर ही रखें. S Mandhana इस समय सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. पिछले मुकाबले में 90 रनों की पारी खेली थी. मंधाना को कप्तान बना सकते हैं. S Bates ट्रेलब्लेजर्स की सबसे अनुभवी प्लेयर है.

ऑलराउंडर : S Taylor विंडीज की कप्तान है. आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. स्पिन गेंदबाजी से विकेट निकालने का भी माद्दा रखती है. H deol ने पिछले मैच में मंधाना के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी. हरलीन ने 36 रन बनाए थे. A Kerr वेलोसिटी की विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं.

गेंदबाज : S Ecclestone ने सुपरनोवाज के खिलाफ 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. R Gayakwad ने भी दो विकेट अपने नाम किये थे. Shikha Pandey शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल सकती हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. 6 मैचों में उन्होंने 9 विकेट हासिल किये.

 

वीडियो जरूर देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=GjwXCYr-jP8

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article