Published on: Jan 29, 2019 5:37 pm IST|Updated on: Jan 30, 2019 2:03 pm IST
SYS vs RK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Zahur Ahmed Chowdhury Stadium
Date & Time : 30 Jan 2019, 6:00 PM IST
बीपीएल का लीग स्टेज अब अपने अंतिम पड़ाव में है. सभी टीमों के पास कायदे से एक-दो मैच और खेलने हैं. इसके बाद अंक तालिका में काबिज चार उपरी टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी.
इस समय सभी टीमों का हाल देखें तो सिल्हेट सिक्सर्स और खुलना टायटन्स अंतिम चार की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. बावजूद इसके ये दोनों टीमें बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है.
बीपीएल में कल सिल्हेट सिक्सर्स का सामना राजशाही किंग्स से होने जा रहा है. सिक्सर्स से कहीं ज्यादा किंग्स के लिए ये मच अहम है. चूँकि. राजशाही किंग्स के इस समय 10 मुकाबलों में दस अंक है. टीम को दो मैच और खेलने हैं.
सिक्सर्स के खिलाफ ये मुकाबला किंग्स का आखिरी मैच है. लेकिन, इससे पहले टीम रंगपुर राइडर्स से भिड़ेगी. कुछ भी हो जाए, मगर जीत राजशाही किंग्स के लिए काफी मायने रखती है.
वहीं, सिल्हेट सिक्सर्स अंतिम चार का खेल बिगाड़ सकता है. सिक्सर्स को दो मैच खेलने हैं. किंग्स के बाद ये टीम चिटगांव वाइकिंग्स से भिड़ेगी. अगर, ये दोनों मैच सिल्हेट सिक्सर्स जीत भी जाता है.
तो टीम के 12 अंक होंगे और सेमीफाइनल से भी दूर ही रहेगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सिक्सर्स इस मैच में राजशाही किंग्स का खेल बिगाड़ने में सफल रहती है या फिर किंग्स अंतिम चार की रेस में अपनी उम्मीदें कायम रखेगी.
Stay Tuned
Sylhet Sixers Squad:
Alok Kapali, Sohail Tanvir, Andre Fletcher, Jason Roy, Mohammad Irfan, Nasir Hossain, Gulbadin Naib, Sabbir Rahman, Nabil Samad, Al-Amin Hossain, Mohammad Nawaz, Liton Das, Taskin Ahmed, Nicholas Pooran, Fabian Allen, Jaker Ali, Mehedi Hasan Rana, Ebadat Hossain, Afif Hossain, Patrick Brown, Towhid Hridoy
Rajshahi Kings Squad:
Mohammad Sami, Shahriar Nafees, Ryan ten Doeschate, Isuru Udana, Laurie Evans, Seekkuge Prasanna, Johnson Charles, Mominul Haque, Alauddin Babu, Kamrul Islam , Soumya Sarkar, Arafat Sunny, Marshall Ayub, Christiaan Jonker, Mustafizur Rahman, Zakir Hasan (wk), Qais Ahmad, Mehidy Hasan (c), Fazle Mahmud
Sylhet Sixers:
विकेटकीपर : Liton Das
बल्लेबाज :Sabbir Rahman, Jason Roy, Nicholas Pooran
ऑलराउंडर : Afif Hossain, Alok Kapali (c),
गेंदबाज : Taskin Ahmed, Ebadat Hossain, Nabil Samad (Doubt :Sohail Tanvir)
Rajshahi Kings
विकेटकीपर :Johnson Charles
बल्लेबाज : Laurie Evans, Soumya Sarkar, C Jonker, Mominul Haque,
ऑलराउंडर : Ryan ten Doeschate, Mehidy Hasan (c)
गेंदबाज : Kamrul Islam, Mustafizur Rahman, Arafat Sunny
विकेटकीपर : Liton Das विकेटकीपर के तौर सही खरे उतरते हैं. लिटन दास पारी की शुरूआत करते हैं. ऐसे में वह आपको फैंटसी अंक दिला सकते हैं. जबकि Z Hasan थोड़े नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं.
बल्लेबाज : N Pooran इस बीपीएल सीजन में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं. Jason Roy इंग्लैंड के तूफानी ओपनर बल्लेबाज हैं. जेसन रॉय को जरुर टीम में रखें. आप रॉय को कप्तान भी बना सकते हैं. L Evans और C Jonker को टीम में रख सकते हैं. लौरी इवांस शतक लगा चुके हैं.
लेकिन, उनकी बल्लेबाजी में इसके बाद स्थिरता देखने को मिली है. बावजूद इसके इवांस इस फैंटसी टीम के लिए अहम हैं. C Jonker मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. Mominul Haque को भी टीम में रख सकते हैं.
ऑलराउंडर : R Ten Doeschate, Mehidy Hasan और Alok Kapali में से किसी को भी चुन सकते हैं. तीनों ही खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं.
गेंदबाज : Taskin Ahmed ने इस टूर्नामेंट में अब तक 20 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, Mustafizur Rahman ने 11 विकेट झटके हैं. Arafat Sunny लगातार अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसा रहे हैं. अराफत सनी के नाम कुल 14 विकेट है. ये तीनों ही गेंदबाज आपको फैंटसी अंक दिला सकते हैं.
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, मिशेल और ब्लेयर