Published on: Mar 26, 2019 11:58 pm IST|Updated on: Mar 27, 2019 5:10 pm IST
पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद UAE Men’s 1 की टीम सीरीज के दूसरे मैच में USA से भिड़ेंगी।UAE की टीम ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस मैच में भी टीम अपनी शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी। वही, USA की टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
USA की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में निराशाजनक रहा था। टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सकें थें।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Xavier Marshall को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें। Marshall ने जरुर 76 रनों की दमदार पारी खेली थी। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Steven Taylor ने पहले मैच में अच्छी गेदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Karima Gore ने भी किफायती गेदबाजी की थी।
UAE की टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने पहले मुकाबले में USA को 22 रनो से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Ghulam Shabber ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Muhammad Usman ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
वही, गेंदबाजी में Tahir Latif ने बढिया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Qadeer Ahmed और Zahoor Khan ने किफायती गेंदबाजी के साथ दो-दो विकेट अपने नाम किए थें। ऐसे मे टीम के गेंदबाज इस मैच में भी लय को कायम रखना चाहेगें।
टीम न्यज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
UAE Playing 11
विकेटकीपर – Ghulam Shabber
बल्लेबाज – Ashfaq Ahmed, Muhammad Usman, C Rizwan, Chirag Suri, Mohammad Boota
ऑलराउंडर – Rohan Mustafa
गेंदबाज -Zahoor Khan, Qadeer Ahmed, Tahir Latif, Imran Haider
USA Playing 11
विकेटकीपर – J Malhotra
बल्लेबाज – X Marshall, M Patel, , Jannisar Khan, H Waish,
ऑलराउंडर – T Patel, H Waish, S Taylor
गेंदबाज – S Netravaikar, N Kenjige, K Gore, K Silva
UAE Squad – Muhammad Usman, Rameez Shahzad, Muhammad Boota, Zahoor Khan, Muhammad Naveed (C), Rohan Mustafa, Ashfaq Ahmed, Shaiman Anwar, CP Rizwan, Chirag Suri, Ghulam Shabbir, Ahmed Raza, Imran Haider, Tahir Latif, Amir Hayat, Qadeer Ahmed
USA Squad – Jan Nisar Khan, Roy Silva, Xavier Marshall, Muhammad Ali Khan, Saurabh Netravalkar (c), Monank Patel, Aaron Jones, Jaskaran Malhotra, Timil Patel, Nosthush Kenjige, Jasdeep Singh, Hayden Walsh Jr, Steven Taylor, Elmore Hutchinson
यह भी पढ़े – IPL 2019 : KKR vs KXIP के मैच में बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, सुनील नरेन हासिल करेंगे ये अनोखा मुकाम
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर J Malhotra सबसे अच्छे विकल्प होगें। Malhotra ने इस दौरे में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में X Marshall, M Patel, Mohammad Boota, C Rizwan सबसे बेहतर विकल्प होगें। Marshall ने पिछले मैच मे शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Boota बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर T Patel, S Taylor, Rohan Mustafa सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rohan Mustafa बल्ले और गेंद दोनोे से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में S Netravaiker, Qadeer Ahmed, Tahir Latif, Imran Haider सबसे अच्छे विकल्प होगे।