IPL 2019 : KKR vs KXIP के मैच में बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, सुनील नरेन हासिल करेंगे ये अनोखा मुकाम

Published on: Mar 26, 2019 5:26 pm IST|Updated on: Mar 26, 2019 5:27 pm IST

बुधवार को KKR vs KXIP के बीच मैच खेला जाएगा. KKR टीम लगातार दूसरी बार अपने होमग्राउंड में ये मैच खेलेगी. इससे पहले टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भिड़ी थी. जहाँ, रोमांचक मुकाबले में टीम को जीत मिली थी.

KKR vs KXIP में होगा मुकाबला

आंद्रे रसेल ने इस मैच में 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए थे. दूसरी ओर, किंग्स इलेवन पंजाब ने भी आईपीएल का आगाज जीत के साथ किया है. जयपुर में खेले गये राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में टीम को 14 रनों की जीत मिली है.

Credit : BCCI

केकेआर का पलड़ा रहा है भारी 

खैर, कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला हमेशा टक्कर का रहा है. लेकिन, रिकॉर्ड्स एकतरफा रहा है. पिछले 10 मुकाबलों में पंजाब टीम को KKR के खिलाफ सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है.

Credit : BCCI

तो आठ मैचों में हार ही मिली है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं 5 रिकॉर्ड्स के बारे में जो KKR vs KXIP के मैच में बन सकते हैं.

 

1) किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुनील नरेन अपना 100वां आईपीएल मैच खेलेंगे. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह कोलकाता नाईट राइडर्स के तीसरे और पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे. सुनील से पहले गौतम गंभीर और युसूफ पठान ने 100 से ज्यादा आईपीएल मैच केकेआर के लिए खेले थे.

Credit : IPLT20.com

 

2) सुनील नरेन एक विकेट लेते ही पंजाब के खिलाफ लीडिंग विकेटटेकर हो जाएंगे. मौजूदा समय में उमेश यादव (26) के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

 

3) सुनील नरेन अगर इस मैच में तीन विकेट लेते हैं. तो टी20 क्रिकेट में उनके 363 विकेट हो जाएंगे. लिहाजा, लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ टी20 क्रिकेट इतिहास के वह दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हो जाएंगे.

Credit : BCCI

मलिंगा ने 362 विकेट चटकाए हैं. आपको बता दें, क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है. जिन्होंने 480 विकेट चटकाए हैं.

 

4) आंद्रे रसेल तीन विकेट लेते ही आईपीएल में विकेटों का अर्धशतक लगा देंगे. इसके साथ ही वह जेक्स कैलिस और उमेश यादव को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम केकेआर के लिए 48 विकेट दर्ज है.

Credit : KKR Twitter

 

5) कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आर अश्विन एक विकेट लेते ही जहीर खान और विनय कुमार को पीछे छोड़ देंगे. बता दें, केकेआर के विरूद्ध जहीर और विनय ने 19 विकेट हासिल किये हैं.

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

इतने ही शिकार अश्विन ने भी किये हैं. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 25 विकेट कोलकाता के खिलाफ लिए हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article