Published on: Jun 29, 2019 3:37 pm IST|Updated on: Dec 7, 2019 12:19 pm IST
ICC Cricket World Cup 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम ने अबतक खेले अपने छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। भारत अपने अगले मुकाबले में 30 जून को इंग्लैंड से भिड़ेंगा। भारतीय टीम अगर इस मैच में इंग्लैंड को मात देती है तो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। हालांकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया मेजबान के खिलाफ दो बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है।
पिछले दो मैचों में टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर टीम की पारी को संभलाने मे नाकाम रहा है। विजय शंकर जिनको चार नंबर की पोजिशन पर मौका दिया गया, वो अबतक बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके है।
ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में टीम उनकी जगह दिनेश कार्तिक को आजमा सकती है। कार्तिक के पास काफी अनुभव मौजूद है, साथ ही वो फिनिशर के रोल को भी बखूबी निभाना जानते है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ इस जर्सी में नजर आएंगी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने शेयर की सोशल मीडिया पर तस्वीरें
विश्व कप से पहले भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की कमजोरी का जिक्र हर किसी ने किया था। शुरुआती मैचों में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनके फेल होने के साथ ही मिडिल ऑर्डर की कमजोरी एक बार फिर खुल कर सामने आ गई है।
केदार जाधव का बल्ला भी अबतक इस विश्व कप में बेहद खामोश रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होने महज एक अर्धशतकीय पारी खेली है। ऐसे में केदार की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। जडेजा गेंद से भी उपयोगी साबित हो सकते है साथ ही पिछले सीरीज में वो बल्ले से भी अच्छी लय में नजर आए थे। वही, एजबेस्टन की पिच भी पिछले मैच में काफी स्लो खेली थी। ऐसे में जडेजा अहम रोल अदा कर सकते है।